नई दिल्ली: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए खुशखबरी है। बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की ओर से एडिशनल डायरेक्टर/ असिस्टेंट स्टेट फायर ऑफिस पदों पर भर्ती निकाली गई है। जो भी अभ्यर्थी इन पदों के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 3 फरवरी 2026 निर्धारित है।
पात्रता एवं मापदंड
बॉयलर इंस्पेक्टर पदों पर आवेदन के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष से मैकेनिकल या उत्पादन या विद्युत संयंत्र या धातु विज्ञान में डिग्री और बॉयलर के डिजाइन, संनिर्माण, उत्कीर्ण, प्रचालन, परीक्षण, मरम्मत, अनुरक्षण या निरीक्षण में या बॉयलर अधिनियम, 1923 और उसके अधीन विरचित नियमों और विनियमों के कार्यान्वयन में तकनीकी कार्मिक के रूप में दो वर्ष का अनुभव। अभ्यर्थी की कम से कम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 साल होनी चाहिए।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
एडिशनल डायरेक्टर पदों के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से विज्ञान संकाय से स्नातक अथवा स्नातक (अग्नि अभियंत्रण) अथवा यांत्रिकी /ऑटोमोबाईल विषय में अभियंत्रण स्नातक की डिग्री के साथ राष्ट्रीय अग्निशमन महाविद्यालय, नागपुर से मंडल अधिकारी कोर्स (Divisional officer course) उत्तीर्ण अथवा केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य संस्थान से वरीय पर्यवेक्षीय पदाधिकारी के लिए निर्धारित न्यूनतम तीन माह का प्रशिक्षण प्राप्त किये हों। मिनिमम एज 45 और अधिकतम आयु 55 साल निर्धारित है।
कैसे करें अप्लाई
एप्लीकेशन फीस
इन पदों पर आवेदन के साथ सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 100 रुपये जमा करना होगा। फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा की जा सकती है।

Comments