बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : दिनांक 14.01.2026 को प्रार्थी दवेंद्र वर्मा उम्र 30 साल. निवासी ग्राम ढेंकापुर, थाना थान खम्हरिया, जिला बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 13.01.2026 के रात्रि करीबन 7 बजे प्रार्थी अपने घर में था उसी समय गांव के डाकवर ठाकुर, राहुल ठाकुर एवं अन्य 02 ने जबरदस्ती घर अंदर आकर पुरानी रंजिश की बातो को लेकर चारो एक राय होकर जान से मारने की धमकी देकर चाकू से हत्या करने की नियत से प्रार्थी के सिर के पीछे प्राणघातक हमला कर चोट पहुंचाया है प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 351(3),115(2),109(1),333, 3(5), BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, जिस पर मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश कुमार यादव, एसडीओपी बेमेतरा श्री भूषण एक्का, डीएसपी राजेश कुमार झा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खम्हरिया निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा को थाना स्टाफ के साथ प्रकरण की विवेचना कार्यवाही में लगाया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी डाकवर ठाकुर एवं राहुल ठाकुर दोनो निवासी ढेंकापुर थाना खम्हरिया को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपने दो और साथी के साथ मिलकर अपना अपराध करना स्वीकार किया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
आरोपी 01. डाकवर ठाकुर पिता रामकुमार ठाकुर उम्र 23 वर्ष, निवासी ढेंकापुर थाना खम्हरिया, 02. राहुल ठाकुर पिता रामकुमार ठाकुर उम्र 20 वर्ष, निवासी ढेंकापुर थाना खम्हरिया, जिला बेमेतरा को आज दिनांक 15.01.2026 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में न्यायिक रिमांड पर प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में फरार दो आरोपियों की पता तलाश जारी हैं।
इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खम्हरिया निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, सहायक उप निरीक्षक कृष्णा क्षत्री, प्रधान आरक्षक अजय लहरे, आरक्षक बलदेव निषाद, मुकेश चंद्रवंशी, सौरभ सिंह, रमन चंद्राकर, लेखुराम सिन्हा सहित थाना खम्हरिया के समस्त पुलिस स्टाफ का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।

Comments