दंतेवाड़ा: श्रमजीवी पत्रकार संघ, दंतेवाड़ा जिला इकाई ने एक सराहनीय पहल करते हुए पुलिस अधीक्षक गौरव राय को विशेष रूप से तैयार की गई टेलीफोन डायरेक्टरी भेंट की। इस अवसर पर संघ के पदाधिकारी और कई पत्रकार साथी उपस्थित रहे।
यह टेलीफोन डायरेक्टरी प्रदेश सचिवालय से लेकर जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों तथा विभिन्न विभागों के महत्वपूर्ण संपर्क नंबरों का सुव्यवस्थित संकलन है। यह न केवल पत्रकारों के लिए सूचना संकलन में सहायक होगी, बल्कि प्रशासन के लिए भी बेहद उपयोगी साबित होगी।डायरेक्टरी प्राप्त करने के बाद पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने संघ के प्रयासों की खुले दिल से प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “मुझे पहली बार इतनी विस्तृत और उपयोगी टेलीफोन डायरेक्टरी देखने को मिली है, जिसमें प्रदेश सचिवालय से लेकर नेताओं और अधिकारियों तक के संपर्क नंबर एक ही स्थान पर उपलब्ध हैं। यह वास्तव में काबिले-तारीफ कार्य है।”
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की डायरेक्टरी तैयार करना आसान नहीं होता। इसके पीछे संघ की कड़ी मेहनत, समर्पण और सूझबूझ स्पष्ट दिखाई देती है। राय ने श्रमजीवी पत्रकार संघ को इस रचनात्मक पहल के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्रकार और प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने में ऐसे प्रयास महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
श्रमजीवी पत्रकार संघ, जिला इकाई ने बताया कि यह डायरेक्टरी मुख्य रूप से पत्रकारों के हितों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है, ताकि सूचना संकलन, जनहित के मुद्दों पर काम और प्रशासनिक संवाद में आसानी हो सके। संघ ने भविष्य में भी इसी तरह के रचनात्मक और पत्रकार हितैषी कार्य जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।इस मौके पर मौजूद सभी पत्रकार साथियों ने इसे संगठन की एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए गर्व व्यक्त किया।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments