परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा :गरियाबंद जिले के विकासखंड छुरा में तीन दिवसीय प्रशिक्षण 14, 15, 16 जनवरी को शासन प्रशासन द्वारा आयोजन किया गया था जो कि 14 तारीख का प्रशिक्षण बिना किसी जानकारी के स्थगित कर दिया गया था जिसमें बहुतायत पंचायत के उप सरपंच उपस्थित हो गए थे। कार्यालय पहुंचने के बाद पता चला कि 14 तारीख का प्रशिक्षण रद्द कर दिया गया है जिसकी विधिवत जानकारी नहीं दी गई थी उसके उपरांत सभी उपसरपंच 15 तारीख को पुनः सुबह 11:00 बजे प्रशिक्षण के लिए उपस्थित हुए वहीं विभाग द्वारा उप सरपंचों के पहुंचने के बाद 12:30 प्रशिक्षण अव्यवस्था के बीच शुरूआत किया गया वहीं उपसरपंचों ने अव्यवस्था को देखते हुए प्रशिक्षण का बहिष्कार किया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
उपसरपंच संघ के अध्यक्ष ने बताया कि प्रोजेक्टर की कमी , बुकलेट की कमी,निर्धारित समय में प्रशिक्षु अधिकारी की कमी, बैनर तले प्रशिक्षण पोस्टर की कमी,बोर्ड की कमी वहीं सभी उप सरपंचों ने शासन प्रशासन से एक स्वर में कहा कि आगामी प्रशिक्षण जब भी किया जाता है तो उसमें पहले विधिवत सभी उप सरपंचों को जानकारी दिया जाए तथा पूर्ण व्यवस्थाओं के साथ प्रशिक्षण का आयोजन किया जाए साथ में उपसरपंच संघ अध्यक्ष रूपनाथ बंजारे ने यह भी बताया कि जो भी संबधित जिम्मेदार व्यक्ति प्रशिक्षण की जानकारी अपने उपसरपंच को नहीं देने वाले के ऊपर एवं इस जिम्मेदारी का व्यवस्था किसके हाथों में था या किसको जिम्मेदार ठहराया जाए एवं लापरवाही बरतने वाले के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई किया जाए।
साथ में सभी उपसरपंच संघ ने विभिन्न समस्याओं को देखते हुए सभी उप सरपंचों के दायित्व एवं कार्य क्षेत्र को देखते हुए अवस्थाओं के बीच बहिष्कार का प्रस्ताव रखा।जिसमें सभी उपसरपंचों ने एक स्वर में प्रशिक्षण को बहिष्कार करने का निर्णय लिया प्रशिक्षण में उपस्थित रूपनाथ बंजारे अध्यक्ष उपसरपंच संघ, टिकेंद्र साहू ,जसप्रीत सिंह, रेखचंद साहू खड़मा, रेखचंद साहू टेंगनाबासा ,महेश्वर साहू, एस कुमार सिन्हा, बृजमोहन तारक, राजेंद्र यादव, बुधराम दीवान, खिलेश्वर द्विवेदी, राजेश्वर नेताम छविराम ध्रुव, नारायण सिंह, कलीराम, नरेश निषाद,तुकाराम दीवान, शिव कुमारी, तिलक मारकम, अन्नपूर्णा मरकाम, अनुसुईया यादव, ख़िरमनी हारपाल, दसमत साहू, कैलाश साहू ,लता साहू, उर्मिला निषाद, विशाखा ठाकुर, हेमिन साहू, गुलाब सिंह मरकाम, गौरी मरकाम, महेश्वर ध्रुव बहादुर यादव महेश्वर साहू, नरेश तिवारी कृष्णा पटेल कुलेश्वर साहू एवं अन्य सभी समस्त उपस्थित रहे,यह जानकारी उपसरपंच नागेश तिवारी के द्वारा दिया गया।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments