परमेश्वर राजपूत,गरियाबंद:भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री देवेंद्र ठाकुर देवभोग ने मीडिया से धान खरीदी के विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि राज्य के अन्नदाताओं को कोई चिंता करने की आवश्यकता नहीं है उनकी मेहनत के उपज का एक-एक दाना साय सरकार खरीदी करेगी !निर्धारित समय सीमा पर किसी कारण से धान नहीं बेच पाए तो हमारी भाजपा सरकार समय सीमा बढ़ाने का भी फैसला किसान हित में ले सकती है !

धान खरीदी पर कांग्रेस के तरह तरह के आरोप पर जवाब देते हुए
ठाकुर ने कहा कि कांग्रेसी मुद्दा विहीन है सिर्फ माहौल खराब करने की नाकाम कोशिश में लगे हुए हैंजबकि हमारी सरकार ने पिछली भूपेश बघेल सरकार के धान खरीदी के 92.2 लाख मीट्रिक टन के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए अब तक सर्वाधिक 105 लाख मीट्रिक टन खरीदी कर रिकॉर्ड बना चुके हैं इसके पश्चात भी धान खरीदी जारी रहेगी I
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है

आगे ठाकुर ने कहा कि कांग्रेसी भूपेश बघेल सरकार के कार्यकाल का कारनामा भूल गए हैं क्या?
जिस कार्यकाल में सॉफ्टवेयर गड़बड़ी कर 37 हजार रकबा शून्य कर दिया गया था और किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा प्रदेश किसान परेशान थे और नाराज किसानों ने ही भूपेश बघेल की कुर्सी गिराने में बड़ी भूमिका निभाई Iपिछले भूपेश सरकार में कस्टम मिलिंग का रेट बढ़ाया गया और राइस मिलरो को पैसा नहीं मिला राइस मिलर परेशान रहे , भ्रष्टाचार चरामसीमा था प्रदेश की जनता नान घोटाला को नहीं भूली है जिसके आरोपी तात्कालिक चेयरमेन आज तक फरार है कांग्रेसियों के झूठे आरोप से किसानो का कोई सरोकार नहीं है भूपेश सरकार में धान सुखत का अडका 6.32 था जो अब साय सुशासन में घट कर 3.49 है ! हमारी सरकार अन्नदाताओं का एक-एक दाना खरीदने के लिए तैयार है जरूरत पड़ी तो धान खरीदने के समय सीमा को बढ़ाया जाएगा वहीं कहा कि
साय सरकार किसान हितैषी सरकार है किसान के हित में हर जरूरी फैसला लिया जाएगा।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments