अगर आप सब्जी लगाकर लाखों रुपए कमाना चाहते है तो यह सही समय है. किसान भाई अगेती सब्जियां लगाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते है. अगेती सब्जियां वे होती है जो सीजन की शुरुआत में सबसे पहले मार्केट में आती है और शुरुआती भाव भी अच्छा मिलता है क्योंकि उस समय उत्पादन कम और मांग अधिक होती है.छतरपुर नौगांव कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ. कमलेश अहिरवार बताते है कि किसान भाइयों को अगेती सब्जी लगानी चाहिए. जिससे उन्हें लाखों का मुनाफा हो सकता है. अगेती सब्जियां बाजार में सबसे पहले आती है और कम कंपटीशन के कारण उन्हें अच्छा भाव मिलता है.
उद्यानिकी एक्सपर्ट डॉ. कमलेश का कहना है कि अगर किसान भाइयों ने सब्जी की खेती कर रखी है तो उन्हें सब्जी तुड़ाई के पहले ही दूसरी सब्जी के नर्सरी का काम शुरू कर देना चाहिए. नर्सरी लगाने में 1 माह का समय लगता है. इसलिए हार्वेस्टिंग के पहले ही गर्मियों में आने वाली अगेती सब्जी लगानी चाहिए. तभी अच्छा मुनाफा हो सकता है. डॉ. कमलेश बताते है कि अगर किसान भाइयों ने टमाटर की फसल लगा रखी है तो टमाटर की तुड़ाई कुछ दिनों में शुरू हो जाएगी. इसलिए उन्हें अभी से गर्मियों में अधिक मांग वाली सब्जियों की नर्सरी तैयार कर लेनी चाहिए.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
डॉ. कमलेश ने बताया कि किसान भाई खीरा, तरबूज, टमाटर, बैंगन और मिर्च की खेती कर सकते हैं क्योंकि गर्मियों में इनकी मांग तेजी से बढ़ती है. जब खेत में सब्जी नष्ट होने लगती है, तब दूसरी सब्जी लगाने का सोचना गलत है. इससे समय बर्बाद होता है और बाजार में अच्छा भाव भी नहीं मिलता. कोशिश करें कि सब्जी की तुड़ाई के साथ ही दूसरी सब्जी की नर्सरी भी तैयार होनी चाहिए ताकि अच्छा रेट मिल सके.
मिट्टी के लिए कौन सी अनुकूल है? एक्सपर्ट बताते हैं कि छतरपुर जिले में काली और लाल दोनों तरह की मिट्टी पाई जाती है. सब्जी उगाने के लिए दोनों ही सही होती है. लाल मिट्टी में पानी की ज्यादा जरूरत होती है, जबकि काली मिट्टी में कम. बरसात में काली मिट्टी में सब्जी उगाना थोड़ा मुश्किल होता है. लेकिन ढालू वाली काली जमीन में सब्जी उगाई जा सकती है. आप काली मिट्टी के खेत को मेड़नुमा बना सकते हैं, जिससे बरसात में भी सब्जी उगाई जा सके.
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments