बिलासपुर: जिले में शुक्रवार को बुलडोजर गरजा. सकरी तहसील क्षेत्र के परसदा गांव में सुबह ही ग्राम पंचायत ने सरकारी जमीन पर चले आ रहे अवैध कब्जों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई शुरू कर दी. सकरी थाना से, पुलिस फोर्स और जिला प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में पंचायत बेशकीमती सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराया. तहसीलदार सकरी राहुल शर्मा के नेतृत्व में बुलडोजर ने अवैध निर्माण को ध्वस्त किया.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
परसदा गांव में शुक्रवार की सुबह जैसे ही बुलडोजर चलने की तैयारी शुरू हुई तो कुछ कब्जेदारों ने विरोध जताया और प्रशासन से नोंकझोंक भी हुई. माहौल कुछ देर के लिए तनावपूर्ण जरूर हुआ, लेकिन सकरी थाना पुलिस बल की मुस्तैदी के चलते हालात बेकाबू नहीं होने दिए गए. सरपंच जगत राम साहू ने बताया कि अवैध कब्जों की सूची में टेकराम साहू सहित 2 अन्य का नाम भी शामिल था. पंचायत ने किसी दबाव में आए बिना सबसे पहले टेकराम साहू द्वारा बनाए गए अवैध मकान को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया. यह दृश्य गांव में चर्चा का बड़ा विषय बन गया.जिसमें पंचायत के सभी सदस्य उप सरपंच,पंच और ग्राम वासियों उपिस्थति थे.
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments