तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी  के फ्लॉप होने पर कार्तिक आर्यन ने उठाया बड़ा कदम?

तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी के फ्लॉप होने पर कार्तिक आर्यन ने उठाया बड़ा कदम?

नई दिल्ली : कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे स्टारर 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी'25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि धुरंधर की आंधी की वजह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और असफल साबित हुई।

धर्मा प्रोडक्शन्स द्वारा निर्मित फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' के बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन के बाद बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने बड़ा कदम उठाया है। खबर है कि एक्टर ने अपने मन से कथित तौर पर अपनी फीस कम कर दी है।

कार्तिक आर्यन ने लौटाए पैसे

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक हाल देखकर अभिनेता ने अपनी फीस में से लगभग 15 करोड़ रुपये वापस कर दिए हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

किसी दबाव में नहीं लिया फैसला

यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जब फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर असफल होने के बाद कार्तिक और निर्माता करण जौहर के बीच अनबन की अटकलें तेज थीं। हालांकि,कुछ जानने वाले सूत्रों ने अफवाहों को खारिज करते हुए बताया कि दोनों के बीच काम को लेकर कोई अनबन नहीं है और कार्तिक ने उनकी एजेंसी भी नहीं छोड़ी है। इसके बजाय, उनका दावा है कि अभिनेता का फीस कम करने का निर्णय फिल्म के फाइनेंशियल प्रभाव को शेयर करने के उद्देश्य से लिया गया एक कदम है।

पहले भी कर चुके हैं ये काम

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि कार्तिक ने यह कदम अपनी मर्जी से उठाया है और ये किसी कॉन्ट्रेक्ट के अंदर नहीं आता है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब अभिनेता ने ऐसा कदम उठाया है। पहले भी, खबरों के मुताबिक, शहजादा के बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरा न उतरने के बाद कार्तिक ने अपनी फीस में बदलाव किया था, जो इस बात का संकेत है कि जब कोई प्रोजेक्ट उम्मीद के मुताबिक परफॉर्म नहीं करता है तो वे फीस पर दोबारा बातचीत करते हैं।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments