छिछोर उमरिया केन्द्र में पहुंचा अमानक धान, प्रबंधन सख्ते में

छिछोर उमरिया केन्द्र में पहुंचा अमानक धान, प्रबंधन सख्ते में

रायगढ़ :  यूं तो धान खरीदी कार्य शासन और किसान के बीच का एक उत्सव है जिसमें ये किसानों का उपज लेकर जहां अपनी पीठ थप थपाती है वहीं वह इस उपकार के बदले में कुछ ऐसे करती है जिसे वो चाहती है और ज्यादातर लोग उसे नहीं चाहते है वो है पारदर्शिता। जो हर हाल में सम्भव नहीं है पुसौर तहसील क्षेत्र के धान खरीदी केन्द्र छिछोर उमरिया में रवि एवं खरीफ फसल के मिक्स धान आने की खबर प्रकाष में आया जिस पर क्षेत्र के किसान एवं संचालक मण्डल सहित खरीदी कार्य से जुडे अधिकारियों की आपसी तनाव बढ गया और उस धान की जांच की गई। जाच दौरान निगरानी समिति के सदस्य भी थे जिसमें कईयों कहना था कि एक दो धान थोडा मिक्स है, वहीं किसी ने कहा पानी के कारण ऐसा हुआ है जिसकी पडताल षाम 7 बजे तक हुई। मौके पर रहे आरईओ ने भी इस तथ्य के तह तक जाने का प्रयास करते रहे कि आखिर यह धान खरीदी करने योग्य है या नहीं। जानकारी के मुताविक यह धान सोसायटी के एक खास व्यक्ति के होने की बात कही जा रही है इसलिये निगरानी समिति सहित अन्य सभी लोगों ने ऐसे उधेडबुन में रहे कि धान को लिया जाये या नहीं। खबर लिखते तक यह मामला विचाराधीन रहा।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments