परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : क्षेत्रीय विधायक जनक ध्रुव बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने एक के बाद एक कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में सहभागिता की। उनके दौरे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला।विधायक जनक ध्रुव सर्वप्रथम जिला मुख्यालय गरियाबंद पहुंचे, जहां नवनियुक्त कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अमित मिरी के स्वागत कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका आत्मीय स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ध्रुव ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर जनहित के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभानी होगी।
इसके पश्चात विधायक जनक ध्रुव ग्राम फूलबाहरा पहुंचे, जहां उन्होंने दस लाख रुपए के सामुदायिक भवन निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए बुनियादी सुविधाओं का विस्तार प्राथमिकता में है और आने वाले समय में और भी विकास कार्य किए जाएंगे। भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने विधायक से अपनी समस्याएं भी साझा कीं, जिनके शीघ्र समाधान का आश्वासन उन्होंने दिया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
अपने दौरे के अंतिम चरण में विधायक जनक ध्रुव लादनपारा पहुंचे, जहां आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल युवाओं के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने हेतु हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया और विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही ग्राम वासियों की मांग पर सीसी रोड की घोषणा की एवं वाद्ययंत्र के लिए सहयोग राशि भी प्रदान किए।
इस दौरान क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधि,कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, अन्य जनप्रतिनिधि, खेल प्रेमी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments