कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों का किया स्थल निरीक्षण

कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों का किया स्थल निरीक्षण

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे  : आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय मुख्य समारोह को भव्य, गरिमामय एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से आज कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाई ने बेमेतरा के बेसिक ग्राउंड में प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने परेड, झांकी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मंच व्यवस्था, ध्वजारोहण, अतिथि स्वागत, बैठक व्यवस्था, पेयजल, विद्युत, स्वच्छता, यातायात एवं सुरक्षा सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की बिंदुवार जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री प्रेमलता मंडावी, अपर कलेक्टर श्री प्रकाश भारद्वाज, डिप्टी कलेक्टर सुश्री पिंकी मनहर, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कलेक्टर सुश्री ममगाई ने कहा कि गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय गौरव, लोकतंत्र और संविधान के प्रति सम्मान का प्रतीक है, इसलिए आयोजन में अनुशासन, समयबद्धता एवं गरिमा का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के नियमित रिहर्सल, मंच एवं मैदान की आकर्षक सजावट, ध्वनि एवं प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस एवं होमगार्ड विभाग को सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने, स्वास्थ्य विभाग को आपात चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने तथा नगर पालिका परिषद को साफ-सफाई एवं सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही आम नागरिकों, विद्यार्थियों एवं अतिथियों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर जोर दिया। कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट दायित्व सौंपते हुए आपसी समन्वय से कार्य करने तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस का आयोजन देशभक्ति, एकता, अखंडता एवं संवैधानिक मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम है, अतः इसे सफल, प्रेरणादायक एवं यादगार बनाया जाए।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

राष्ट्रीय पर्व को यादगार बनाने विभागीय समन्वय पर विशेष जोर
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय महत्व के पर्व में प्रत्येक व्यवस्था समय से पूर्ण होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आयोजन की सफलता के लिए विभागीय समन्वय, स्पष्ट कार्य विभाजन एवं सतत निगरानी अत्यंत आवश्यक है। कलेक्टर ने परेड में भाग लेने वाले पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट-गाइड एवं स्कूली दलों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए अनुशासन, एकरूपता एवं कदमताल की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परेड राष्ट्रीय अनुशासन एवं सम्मान का प्रतीक होती है, अतः इसमें किसी भी प्रकार की कमी स्वीकार्य नहीं होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि प्रस्तुतियां भारतीय संविधान, स्वतंत्रता संग्राम, देशभक्ति, सामाजिक एकता एवं सांस्कृतिक विविधता की भावना को प्रतिबिंबित करें। उन्होंने विद्यार्थियों एवं प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस मंच युवा पीढ़ी के लिए देशप्रेम की अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है।

अतिथियों एवं आमजन की सुविधा सर्वोपरि
कलेक्टर ने मंच व्यवस्था, बैठक क्षमता, प्रवेश एवं निकास मार्ग, पार्किंग, दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष सुविधा, पेयजल व्यवस्था तथा छाया प्रबंध की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि किसी भी आगंतुक को असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह केवल शासकीय कार्यक्रम नहीं, बल्कि जनभागीदारी का उत्सव है, जिसमें जिले के नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति अत्यंत महत्वपूर्ण है। अतः सभी व्यवस्थाएं जनहित केंद्रित हों।

सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश
कलेक्टर सुश्री ममगाई ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए पुलिस, होमगार्ड एवं प्रशासनिक अमले को पूर्ण सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आयोजन स्थल पर भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण एवं आपात स्थिति से निपटने की समुचित योजना पूर्व से तैयार रहे। स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि कार्यक्रम स्थल पर एम्बुलेंस, प्राथमिक उपचार दल एवं आवश्यक दवाइयों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता उपलब्ध हो सके। नगर पालिका परिषद को कार्यक्रम स्थल एवं आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता, कचरा प्रबंधन, रंग-रोगन एवं सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि स्वच्छ एवं सुंदर वातावरण राष्ट्रीय पर्व की गरिमा को और अधिक बढ़ाता है। कलेक्टर ने कहा कि गणतंत्र दिवस भारतीय संविधान के लागू होने की स्मृति का दिन है, जो हमें लोकतंत्र, समानता, स्वतंत्रता और न्याय के मूल्यों की याद दिलाता है। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि आयोजन के माध्यम से इन मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं का सम्मान प्रेरणादायी संदेश देता है और समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। अंत में कलेक्टर ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं स्वयंसेवकों से अपील की कि वे समर्पण, अनुशासन एवं राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें, ताकि जिला बेमेतरा में गणतंत्र दिवस समारोह ऐतिहासिक, भव्य एवं प्रेरणास्पद बन सके।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments