महासमुंद : शनिवार को छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन ने मोदी की गारंटी के तहत सहायक शिक्षको की वेतन विसंगति एवं क्रमोन्नत की मांग सहित चार सूत्रीय मांग को लेकर जिला मुख्यालय के लोहिया चौक सभागार में एक दिवसीय धरना दिया। पश्चात रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष ईश्वर चंद्राकर ने बताया कि चार प्रमुख मांगो को रखा गया है जिसमें मोदी की गारंटी के तहत प्रदेश के सहायक शिक्षको की वेतन विसंगति दूर करने की मांग के साथ साथ एलबी संवर्ग के शिक्षकों की पुरानी सेवा की गणना कर समस्त लाभ प्रदान करना टेट की अनिवार्यता को समाप्त करने हेतु राज्य सरकार द्वारा पहल करना वीएसके एप के माध्यम से आनलाइन उपस्थिति के स्थान पर अन्य कोई सुरक्षित साधन उपलब्ध कराना जैसी मांगे प्रमुख थी।
धरना प्रदर्शन में हजारों की संख्या में शिक्षक जुटे। धरना को संबोधित करते हुए प्रांतीय पदाधिकारी सिराज बक्श, आदित्य गौरव साहू, राजाराम पटेल, दिनेश नायक और प्रदीप पटेल और ब्लॉक अध्यक्ष द्वय बाबूलाल ध्रुव महासमुंद शरण दास बसना, गणेश चौहान सरायपाली, महिला ब्लॉक अध्यक्ष द्वय श्रीमती मुनिया निर्मलकर महासमुंद, श्रीमती रश्मि चंद्राकर बागबाहरा, श्रीमती पुष्पलता पटेल पिथौरा, श्रीमती सरस्वती पटेल बसना सहित श्रीमती दीपाली वर्मा, श्रीमती सीमा यादव सहित प्रमुख पदाधिकारियों ने कहा कि आज प्रदेश के शिक्षक न्याय की गुहार लगाने बैगलेश डे के दिन एक दिन का अवकाश लेकर यह धरना प्रदर्शन कर रहे हम सरकार को उनके द्वारा किया गया वादा याद दिला रहे जिसमें उन्होंने मोदी की गारंटी के तहत सहायक शिक्षको की वेतन विसंगति दूर कर क्रमोन्नति वेतन प्रदान करने की बात कही थी आज उसी घोषणा गारंटी को याद दिलाने के लिए शिक्षक अपनी स्कूलों से निकल कर सड़क में बैठकर कर सरकार को जगाने का काम कर रहे हैं। सभा को छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक टेकराम सेन, छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष ने उदबोधन के माध्यम से आंदोलन हेतु पूर्ण समर्थन प्रदान किये।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
धरना को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ईश्वर चंद्राकर ने कहा कि इस आंदोलन में उमड़ा शिक्षकों का जनसैलाब यह बता रहा है कि प्रदेश का शिक्षक अपने साथ किए गए वादे को पूरा कराने के मन बना लिया है आज एकदिवसीय आंदोलन करके हम सरकार से निवेदन करते है कि मोदी की गारंटी को यथा शीघ्र पूरा करे अन्यथा यह आंदोलन आने वाले समय में बड़े आंदोलन का रूप लेगा। आंदोलन को सफल बनाने में प्रमुख रूप से जिला पदाधिकारी बी पी मेश्राम, पुरुषोत्तम चंद्राकर, हरिशंकर पटेल, गोपाल साहू, राजेश चंद्राकर, आत्माराम साहू, लव निर्मलकर, विजय साहू, विष्णु जागृति, बलराम नेताम, विनय यादव, लुकेश ध्रुव, संदीप साहू, विजय राजपूत, अजय बंजारे, राजेश भालेराव सहित बड़ी संख्या में साथी शामिल हुए।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments