छुरिया : छुरिया के नवीन विश्राम गृह को खोलने के लिये कांग्रेसियों ने अपने ही दिये हुये अल्टीमेटम की परवाह न करते हुये आपा धापी में 13 जनवरी 2026 को अनुविभागीय अधिकारी के नाम पर तहसील कार्यालय छुरिया में तहसीलदार को 1 सप्ताह का अल्टीमेटम दिया था लेकिन समय से पहले ही दिनांक 16 जनवरी 2026 को नवीन विश्राम गृह मे नारियल फोड़ कर प्रवेश कर दिया और एक दिन बाद शनिवार को फिर से ताला लग गया।
जैसा कि कल के समाचार से सभी अवगत हैं जिसमें छुरिया के कांग्रेस नेताओं ने तहसीलदार को एक सप्ताह में नवीन विश्राम गृह को खोलने का अल्टीमेटम दिया था वर्ना कांग्रेस नेता स्वयं उसका उद्घाटन कर देंगे। लेकिन अल्टीमेटम देने के मात्र 4 दिन के ही भीतर कांग्रेसियों नवीन विश्राम गृह में नारियल फोड़ कर उसका जल्दी जल्दी में उद्घाटन कर प्रवेश कर दिया और दिनांक 17 जनवरी 2026 को विभाग ने ताला जड़ दिया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
आम जनता को यह बात समझ से परे लग रही है कि 7 दिन के अल्टीमेटम को पूरा भी नहीं होने दिया और समय से पहले उद्घाटन कर प्रवेश कर दिया गया आखिर एैसी भी क्या जल्दी थी। सब नागरिक अभी भी समझ नहीं पा रहे हैं कि अचानक से कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को काम करने की एैसी कौन सी शक्ति या इच्छा जागृत हो गई जिसके लिये जल्दी से जल्दी नवीन विश्राम गृह को खोलने के लिये एकजुट होकर भिड़ गये।ऐसा नहीं है कि छुरिया में नवीन विश्राम गृह की समस्या है छुरिया नगर में तो बहुत सी समस्यायें है जिनको करने का मन कांग्रेसियों को क्यों नहीं हो रहा है कुछ समस्यायें बहुत ही नाजुक है जिन्हें पहले करवा लेते तो आज कांग्रेस पार्टी का सिर गर्व से ऊंचा हो जाता,लेकिन काम एैसा कर रहे हैं जिसमें अपनी और कांग्रेस पार्टी को शर्मिंदगी महसूस हो रही है जैसा सभी जानते हैं कि पुराना बस स्टेंड़ छुरिया में सुलभ शौचालय अभी तक चालू नहीं हुआ है उसे चालू करवा देते यात्रियों को सुविधा हो जाती लेकिन नहीं।
इससे भी बड़ी समस्या छुरिया से डोंगरगांव सड़क का हाल बेहाल है उस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जैसा कि जग जाहिर है कि 2008 से 2013 तक भोलाराम साहू विधायक, फिर 2013 से 2018 तक फिर से भोलाराम साहू विधायक, 2018 से 2023 में श्रीमती छन्नी चन्दू साहू विधायक और वर्तमान में 2023 से अभी 2026 तक भोलाराम साहू विधायक हैं कांग्रेस पार्टी से लेकिन छुरिया से डोंगरगांव सड़क का हाल बेहाल है पूरी तरह से सड़क का पुनः निर्माण और चौड़ीकरण की आवश्यकता है इस पर ध्यान क्यों नहीं दे रहे हैं इस पर वर्तमान विधायक भोलाराम साहू क्या कहना चाहते हैं अभी तक किसी को समझ नहीं आया है।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments