जिला शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई जांच में दोषी पाए जाने पर सहायक ग्रेड-2 की सेवा समाप्त

जिला शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई जांच में दोषी पाए जाने पर सहायक ग्रेड-2 की सेवा समाप्त

मनेंद्रगढ़ एम सी बी : जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB) के शिक्षा विभाग ने अनुशासनहीनता के मामले में कड़ा कदम उठाते हुए सहायक ग्रेड-2 कर्मचारी की सेवा समाप्त कर दी है। संबंधित कर्मचारी जिला MCB के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की स्थापना शाखा में संलग्न था तथा मनेंद्रगढ़ ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ था।प्राप्त जानकारी के अनुसार, विभाग को कर्मचारी के विरुद्ध लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। इन शिकायतों के आधार पर विभागीय जांच कराई गई।

जांच के दौरान कर्मचारी को दोषी पाया गया, जिसके बाद विभाग ने सेवा समाप्ति की कार्रवाई की।जांच रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि संबंधित कर्मचारी को लेकर अत्यधिक शराब सेवन की शिकायतें थीं। मामले की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों से चिकित्सीय परीक्षण कराया गया, जिसमें कर्मचारी द्वारा अत्यधिक शराब सेवन की पुष्टि हुई। यह कृत्य शासकीय सेवा आचरण नियमों का स्पष्ट उल्लंघन पाया गया। शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शासकीय कार्यों में लापरवाही, अनुशासनहीनता तथा नशे की हालत में कार्य करना बिल्कुल अस्वीकार्य है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस प्रकार के मामलों में कठोर कार्रवाई की जाएगी, ताकि कार्यालयीन कार्यप्रणाली में अनुशासन और पारदर्शिता बनी रहे।इस कार्रवाई के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं कर्मचारियों के बीच यह संदेश गया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विभाग सख्त रुख अपनाएगा।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments