सर्दियों की सुनहरी धूप का आनंद लेना तो हर किसी को पसंद है, लेकिन यही धूप जब चेहरे पर जिद्दी सन टैन और कालापन छोड़ जाती है तो मन जैसे उदास हो जाता है. अगर आप भी महंगे पार्लर ट्रीटमेंट के बिना त्वचा की खोई रंगत को वापस पाने के लिए किसी होम रेमेडी की तलाश में हैं तो ‘रोस्टेड हल्दी’ वाला यह घरेलू नुस्खा किसी वरदान से कम नहीं है. यह साधारण फेस पैक की तुलना में कहीं ज्यादा असरदार तरीके से काम करता है और स्किन को फायदा भी पहुंचाता है.
यही नहीं, हल्दी को भूनकर इस्तेमाल करने की वजह से इसके औषधीय गुण बढ़ जाते हैं और यह त्वचा पर पीलापन भी नहीं छोड़ती. इसके अलावा, दही में मौजूद AHA और बेसन साथ मिलकर इस पैक को और भी असरदार बना देती है. जो स्किन को नेचुरल तरीके से एक्सफोलिएट कर उसे अंदर से चमकदार और बेदाग बनाता है.
इस तरह बनाएं डीआईवाई डीटैन फेसपैक-
सामग्री:
हल्दी (आधा चम्मच)
बेसन (एक बड़ा चम्मच)
दही (एक बड़ा चम्मच)
बनाने का सही तरीका:
हल्दी को रोस्ट करें:
एक छोटे पैन में हल्दी डालें और इसे धीमी आंच पर गोल्डन ब्राउन होने तक भूनें. जब यह भुन जाएं तो इसे एक कटोरी में ठंडा होने के लिए रख दें. अब इस रोस्टेड हल्दी में बराबर मात्रा में बेसन और ताज़ा दही मिलाएं. जरूर हो तो दही की मात्रा बढ़ा भी सकते हैं. जरूरत के हिसाब से आप इन सामग्रियों की मात्रा बढ़ा भी सकते हैं. आपका फेस पैक तैयार है.
अप्लाई करने का तरीका-
अब रात में इस फेस पैक को आप धुले और साफ-सुथरे चेहरे पर अच्छी तरह अप्लाई करें. जरूरत हो तो आप चेहरे के साथ गर्दन पर 15-20 मिनट के लिए लगाएं और फिर हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए धो लें. इसे आप अपने हाथ और पैरों पर भी लगा सकते हैं.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
यह कैसे काम करता है?
दही (AHA का खजाना): दही में लैक्टिक एसिड (AHA) पाया जाता है जो स्किन को गहराई से एक्सफोलिएट करने और जिद्दी डेड स्किन सेल्स को आसानी से हटाकर टैनिंग कम करने का काम करता है.
बेसन: यह एक नेचुरल क्लींजर की तरह काम करता है जो बड़ी आसानी से रोम छिद्रों की सफाई करता है और चेहरे पर चमक लाता है.
भुना हुआ हल्दी: हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो त्वचा को हील करने और इंस्टेंट ब्राइटनेस और ग्लो को लाने में मदद करती है.
इस तरह अगर आप इसे स्किन पर अप्लाई करें तो यह न सिर्फ आपकी त्वचा की निखार को वापिस लाएगा, बल्कि यह स्किन की कई अन्य समस्याओं को भी दूर करने में मदद करेगा. हालांंकि अगर स्किन सेंसिटिव है तो इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर करें. अधिक टैनिंग है तो रेग्युलर इस्तेमाल से त्वचा को निखारा जा सकता है. वो भी बिना नुकसान पहुंचाए.
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments