अंडर 19 वर्ल्ड कप : वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल की उम्र में बनाया महारिकॉर्ड,निकले सबसे आगे

अंडर 19 वर्ल्ड कप : वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल की उम्र में बनाया महारिकॉर्ड,निकले सबसे आगे

नई दिल्ली: वैभव सूर्यवंशी ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया है. उन्होंने 15 साल के होने से पहले इस टूर्नामेंट में हाफ सेंचुरी जड़ने का कारनामा किया जिसे इससे पहले किसी भी बल्लेबाज ने नहीं किया था. 14 साल की उम्र में अंडर 19 वर्ल्ड कप में इससे पहले किसी भी बल्लेबाज ने अर्धशतक नहीं लगाया था. वैभव के इस महारिकॉर्ड को तोड़ना अब आने वाले बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होगा. बाएं हाथ के इस लेफ्ट हैंड बल्लेबाज ने बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में ग्रुप ए के मैच में बांग्लादेश के खिलाफ भारत के लिए ओपनिंग करते हुए 67 गेंदों में 72 रन बनाए. सूर्यवंशी भारत के लिए सबसे बड़े टैलेंट में से एक हैं. उनका उदय ऐसा रहा है कि, आईपीएल में डेब्यू करने के बाद उन्हें सीनियर टीम में जल्दी शामिल करने की मांग हो रही है.

नेपाल के शरद वेसावकर ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में जब अपनी पहली फिफ्टी बनाई थी तब उनकी उम्र 15 साल और 132 दिन थी. जिससे वह ऑल-टाइम लिस्ट में पांचवें नंबर पर खिसक गए हैं. उन्होंने सीनियर लेवल पर नेपाल के लिए एक लंबा करियर बनाया. वेसावकर ने 4 वनडे, 20 टी20 इंटरनेशनल और 2014 टी20 वर्ल्ड कप में खेला. दो दशक से ज्यादा लंबे करियर के बाद उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

मलिकजई ने 15 साल 125 दिन की उम्र में यह रिकॉर्ड बनाया था
अफगानिस्तान के बल्लेबाज परवेज मलिकजई (Perwez Malikzai) ने 15 साल और 125 दिन की उम्र में अंडर 19 वर्ल्ड कप में हाफ-सेंचुरी बनाई थी. इस टूर्नामेंट में हाफ सेंचुरी जड़ने वाले मलिकजई चौथे सबसे कम उम्र के बल्लेबाज हैं. उन्होंने 2016 में इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था. वह एक ऑलराउंडर हैं और उन्होंने अफगानिस्तान में डोमेस्टिक और रीजनल क्रिकेट खेला है.

बाबर आजम तीसरे नंबर पर हैं
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ऑल-टाइम लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 2010 में पामर्स्टन नॉर्थ में वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ 15 साल और 92 दिन की उम्र में अंडर 19 वर्ल्ड कप में हाफ सेंचुरी बनाई थी. इस शुरुआती पारी ने सीनियर इंटरनेशनल स्टार बनने से पहले ही उनके बैटिंग टैलेंट को अच्छी तरह दिखाया. वह उन कुछ खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने अपनी क्षमता को पूरा किया. तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान की कप्तानी की और उनके बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक बने.

शाहिदुल्लाह कमाल के नाम एक दशक से ज्यादा समय तक रहा रिकॉर्ड
अफगानिस्तान के बल्लेबाज शाहिदुल्लाह कमाल (Shahidullah Kamal ) ने 15 साल और 19 दिन की उम्र में अंडर 19 वर्ल्ड कप में अर्धशतक जड़ा था. कमाल एक दशक से ज्यादार समय तक आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच में फिफ्टी बनाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बने रहे. उन्होंने यह कारनामा 2014 में दुबई में वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ किया था. वह बाएं हाथ के बैटिंग ऑलराउंडर हैं और स्लो लेफ्ट-आर्म ऑर्थोडॉक्स बॉलिंग करते हैं. उन्होंने अफगानिस्तान के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल तीनों फॉर्मेट में खेला है. उन्होंने मार्च 2021 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना सीनियर डेब्यू किया था.

 










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments