गोलबाजार थाना द्वारा आदतन बदमाश अयान खान पर बड़ी कार्यवाही

गोलबाजार थाना द्वारा आदतन बदमाश अयान खान पर बड़ी कार्यवाही

रायपुर : उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार आरोपी अयान खान एक आदतन एवं सक्रिय अपराधी है, जिसके विरुद्ध पूर्व से कई गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी के खिलाफ थाना गोलबाजार में कुल 05 प्रकरण पंजीबद्ध हैं, जिनमें चोरी का एक प्रकरण, देशी कट्टा लेकर आम लोगों में दहशत फैलाने का एक प्रकरण तथा मारपीट एवं अवैध वसूली के 03 प्रकरण शामिल हैं।इसके अतिरिक्त आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली में मारपीट का 01 प्रकरण, थाना पुरानी बस्ती में आर्म्स एक्ट का 01 प्रकरण तथा थाना गंज में लूट का 01 गंभीर प्रकरण दर्ज है। लगातार अपराधों में संलिप्त रहने, सार्वजनिक स्थलों विशेषकर शराब भट्टी एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में भय का वातावरण निर्मित करने तथा आम नागरिकों से जबरन वसूली एवं धमकी देने की प्रवृत्ति को दृष्टिगत रखते हुए आरोपी अयान खान के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही प्रारंभ की गई है। साथ ही उसका नाम थाना गोलबाजार की गुंडा बदमाश सूची में दर्ज करने एवं उसकी हिस्ट्रीशीट खोलने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय को विधिवत प्रस्ताव भेजा गया है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

संक्षेप में वर्तमान प्रकरण:
दिनांक 03.12.2025 को शास्त्री मार्केट स्थित शराब दुकान के सामने एक व्यक्ति से शराब पीने के लिए पैसे मांगकर मना करने पर मारपीट एवं जान से मारने की धमकी देने के मामले में थाना गोलबाजार में धारा 296, 351(2), 115(2), 119(1), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था। विवेचना के दौरान दिनांक 18.01.2026 को आरोपी अयान खान को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। अन्य आरोपी की तलाश जारी है।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण:
अयान खान पिता अब्दुल करीम उर्फ राजू सीडी, उम्र 19 वर्ष, निवासी पुराना चिरघर के पास, नया मटन मार्केट के पास, शास्त्री मार्केट, थाना गोलबाजार, रायपुर (छ.ग.) उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गोलबाजार निरीक्षक यशवंत प्रताप सिंह, उप निरीक्षक संजय भगत, आरक्षक 1545 संदीप सिंह एवं आरक्षक 1484 विकास सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। रायपुर पुलिस द्वारा आदतन अपराधियों के विरुद्ध इस प्रकार की कठोर एवं सतत कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी ताकि आम नागरिक स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सकें।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments