Kia Carens Clavis HTE(EX) वेरिएंट लॉन्च,कई प्रीमियम फीचर्स से है लैस

Kia Carens Clavis HTE(EX) वेरिएंट लॉन्च,कई प्रीमियम फीचर्स से है लैस

नई दिल्‍ली : किआ इंडिया ने Kia Carens Clavis के नए वेरिएंट HTE(EX) को लॉन्च किया है। इस नए वेरिएंट को पेट्रोल, टर्बो-पेट्रोल और डीजल तीनों इंजन के साथ लेकर आया गया है। आइए विस्तार में जानते हैं कि कैरेंस क्लाविस के इस नए वेरिएंट में क्या कुछ खास दिया गया है?

कितनी है कीमत?

Kia Carens Clavis के नए वेरिएंट HTE(EX) के पेट्रोल इंजन की एक्स-शोरूम कीमत 12.55 लाख रुपये है। इसके टर्बो-पेट्रोल की कीमत 13.42 लाख रुपये और डीजल इंजन की कीमत 14.53 लाख रुपये रखी गई है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

पहली बार G1.5 पावरट्रेन में सनरूफ

नए HTE(EX) वेरिएंट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें G1.5 पेट्रोल पावरट्रेन के साथ पहली बार स्काई लाइट इलेक्ट्रिक सनरूफ दी गई है। इससे केबिन में खुलापन और प्रीमियम फील बढ़ता है, जो खास तौर पर भारतीय परिवारों की पसंद को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

आराम और सुविधा पर खास फोकस

यह नया वेरिएंट मौजूदा HTE(O) से ऊपर पोजिशन किया गया है और इसमें कई ऐसे फीचर्स जोड़े गए हैं। इसमें फुली ऑटोमैटिक टेम्परेचर कंट्रोल (FATC) दिया गया है, जो केबिन का तापमान अपने आप कंट्रोल रहता है। फ्रंट लुक और विजिबिलिटी को बेहतर बनाने के लिए LED DRLs और पोजिशन लैम्प्स दिए गए हैं। केबिन को ज्यादा मॉडर्न दिखाने के लिए LED केबिन लैम्प्स दिए गए हैं। इसमें ड्राइवर साइड ऑटो अप/डाउन पावर विंडो भी दी घई है। इन फीचर्स के जरिए Kia ने यह साफ किया है कि वह बिना कीमत को बहुत बढ़ाए, ग्राहकों को ज्यादा वैल्यू देना चाहती है।

सभी ICE पावरट्रेन और सिर्फ 7-सीटर विकल्प

HTE(EX) वेरिएंट को पेट्रोल, टर्बो-पेट्रोल और डीजल तीनों इंजन में उतारा गया है। यह वेरिएंट केवल 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है, जिससे फैमिली यूजर्स की जरूरतों को प्राथमिकता दी गई है।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments