रायपुर : भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन सोमवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे. उनके नामांकन पर छत्तीसगढ़ से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा समेत कुल 17 प्रस्तावक होंगे. इनमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय व लता उसेंडी के अलावा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव और राज्य के सभी सांसद शामिल हैं. नामांकन की प्रक्रिया 19 जनवरी को ही पूरी कर ली जाएगी. अगले दिन नए अध्यक्ष के नाम की औपचारिक – रूप से घोषणा की जाएगी. इस मौके पर छत्तीसगढ़ से भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली में उपस्थित रहेंगे.
आज से 26 जनवरी तक वंदे मातरम् पर होंगे कार्यक्रम
वंदे मातरम् की 150वीं जयंती पर निर्धारित कार्यक्रमों का आज से दूसरे चरण शुरू होने जा रहै है. 19 से 26 जनवरी तक वंदे मातरम् पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, विशेष सभा, निबंध प्रतियोगिता जैसे कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. गणतंत्र दिवस के दिन बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री साय, राज्यपाल रमेन डेका शामिल होंगे. एनसीसी, एनएसएस और स्काउट एंड गाइड की सहभागिता से कार्यक्रम होंगे. सार्वजनिक स्थलों पर राज्य पुलिस बैंड वंदे मातरम और देशभक्ति गीत गायन करेगा. बता दें कि वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर चार चरणों में कार्यक्रम होंगे.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
महासमुंद में कांग्रेस निकालेगी पदयात्रा
वीबी जी राम जी के खिलाफ कांग्रेस का पंचायतस्तरीय पदयात्रा कार्यक्रम जारी है. इसी कड़ी में आज पसीसी चीफ दीपक बैज के नेतृत्व में महासमुंद जिले के बंदोरा में पदयात्रा निकाली जाएगी. सुबह 11 बजे से यह पदयात्रा निकलेगी, जो 6 किमी का सफर तय करेगी.
नर्सिंग पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए आज से काउंसलिंग शुरू
नर्सिंग पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए आज से काउंसलिंग शुरू होगी. यह 23 जनवरी तक जारी रहेगा. चिकित्सा शिक्षा विभाग ने प्रवेश लेने वालों से दावा आपत्ति मंगाई है. दावा आपत्ति के निराकरण के बाद अंतिम सूची जारी होगी. बता दें कि एमएससी के 135, पोस्ट बेसिक के 808 और बीएससी के 5422 सीट पर एडमिशन होगा. शासकीय मेडिकल कॉलेज में कक्ष क्रमांक 503 में काउंसिलिंग कमेटी के समक्ष अभ्यर्थी दस्तावेज प्रस्तुत करेंगे.
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments