एनएमडीसी, बचेली ने गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित की रिपब्लिक डे रन 2026

एनएमडीसी, बचेली ने गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित की रिपब्लिक डे रन 2026

दंतेवाड़ा : भारत की सबसे बड़ी लौह अयस्क उत्पादक और जिम्मेदार खनन कंपनी एनएमडीसी ने गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर अपने बचेली परियोजना में 18.01.2026 को मैराथन दौड़ -'रिपब्लिक डे रन, 2026' का आयोजन किया। इस मैराथन दौड़ का आरंभ एनएमडीसी की ब्रांड एंबेसडर, मिस निखत ज़रीन (दो बार की विश्व बॉक्सिंग चैंपियन) एवं श्रीधर कोडाली, परियोजना प्रमुख, एनएमडीसी, बचेली के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

इस मैराथन दौड़ में एनएमडीसी के अधिकारियों, कर्मचारियों, सीआईएसएफ कर्मियों, छात्र-छात्राओं, महिलाओं और मेजबान समुदाय के सदस्यों सहित 500 से अधिक धावकों ने भाग लिया। रन दो श्रेणियों में (5KM और 10KM) आयोजित किया गया था। दौड़ में सभी प्रतिभागीगण उत्साहित दिखे।कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को पदक से सम्मानित किया गया।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments