धुरंधर 2 को लेकर इस निर्देशक ने कही बड़ी बात,सिनेमाघरों में इस दिन होगी रिलीज

धुरंधर 2 को लेकर इस निर्देशक ने कही बड़ी बात,सिनेमाघरों में इस दिन होगी रिलीज

नई दिल्ली :  इस साल की सबसे चर्चित फिल्म धुरंधर 2 होने वाली है। रणवीर सिंह स्टारर इस मूवी के पहले पार्ट धुरंधर ने जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक प्रदर्शन करके दिखाया है, उस आधार पर धुरंधर 2 की रिलीज हर कोई बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

इस बीच हिंदी सिनेमा के मशहूर फिल्ममेकर ने रिलीज से पहले धुरंधर 2 को लेकर भविष्यवाणी कर दी है और बताया है कि ये मूवी बॉलीवुड की सबसे बड़ी मल्टी स्टारर मूवी बनेगी। आइए जानते हैं कि वह निर्देशक कौन है और उन्होंने क्या कहा है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

धुरंधर 2 को लेकर बोले ये डायरेक्टर 

निर्देशक आदित्य धर की धुरंधर 2 को लेकर जिस फिल्ममेकर ने भविष्यवाणी की है, उनका नाम राम गोपाल वर्मा है। जी हां, बीते दिनों में उनको धुरंधर 2 को लेकर कई बार बात करते देखा गया है। हाल ही में एक बार फिर से राम गोपाल वर्मा ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर धुरंधर 2 की भविष्यवाणी की है और लिखा है- 

"धुरंधर 2 फिल्म जगत इतिहास की सबसे बड़ी मल्टी स्टारर फिल्म होगी, क्योंकि पहली मूवी (धुरंधर) का हर किरदार दर्शकों के मन में अपनी वैल्यू और इम्पैक्ट के मामले में बहुत बड़ा बन चुका है, और यही असली स्टारडम है। पहले पार्ट में किरदार छोटे या बड़े हो सकते थे, लेकिन अब वे सभी बड़े सुपरस्टार बन गए हैं। इस आधार पर धुरंधर सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी मल्टी स्टारर फिल्म साबित होगी।"'

ये पहला मौका नहीं है जब राम गोपाल वर्मा ने धुरंधर 2 को लेकर कोई बयान दिया है। मूवी के पहले पार्ट की सफलता के बाद कई बार निर्देशक रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर चुके हैं। 

कब रिलीज होगी धुरंधर 2 

धुरंधर की अपार सफलता के बाद इसके सीक्वल का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पार्ट 1 की रिलीज के दौरान ही मेकर्स की तरफ से धुरंधर 2 की रिलीज की घोषणा कर दी गई थी, जिसके आधार पर 19 मार्च 2026 को धुरंधर 2 को बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा। बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी की राह आसान नहीं रहेगी, क्योंकि उसी दिन साउथ सुपरस्टार यश की बहुचर्चित फिल्म टॉक्सिक को भी रिलीज किया जाएगा। 










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments