नई दिल्ली : इंडिया एग्जिम बैंक की ओर से मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट की जा चुकी है जो 1 फरवरी 2026 तक जारी रहेगी। जो भी उम्मीदवार भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट eximbankindia.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
आधिकारिक साइट के अलावा उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए इस पेज पर भी आवेदन का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दिया गया है जिससे सीधे एप्लीकेशन फॉर्म भरा जा सकता है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
योग्यता एवं मापदंड
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी ने संबंधित क्षेत्र में MBA/ PGDBA/ PGDBM/ MMS/ CA आदि उत्तीर्ण किया हो। इसके अलावा अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट मिलेगी। उम्र की गणना 31 दिसंबर 2026 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
आवेदन का तरीका
एप्लीकेशन फीस
इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ जनरल, ओबीसी वर्ग के लिए एप्लीकेशन फीस 600 रुपये वहीं एससी/ एसटी/ ईडब्ल्यूएस/ पीडब्ल्यूबीडी वर्ग को शुल्क के रूप में 100 रुपये जमा करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से इंडिया एग्जिम बैंक में मैनेजमेंट ट्रेनी के कुल 40 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से अनरिजर्व के लिए 19 पद, एससी के लिए 5 पद, एसटी के लिए 3 पद, ओबीसी (NCL) के लिए 10, ईडब्ल्यूएस के लिए 3 पद आरक्षित हैं।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments