नई दिल्ली: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने इंदौर में खेले गए 3 मैचों की सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में भारतीय टीम को 41 रन से पराजित किया। इसके साथ ही कीवी टीम ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया।इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम युवाओं के भरोसे भारत आई थी। माइकल ब्रेसवेल टीम की कमान संभाल रहे थे। जीत के बाद उन्होंने कई राज खोले।
सुखद अनुभव होता है
न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने कहा, "भारत में आकर इन शानदार फैंस के सामने और इतनी बेहतरीन टीम के खिलाफ खेलना हमेशा ही सुखद अनुभव होता है। इसलिए, यहां आकर न्यूजीलैंड की टीम के लिए पहली बार सीरीज जीतना वाकई खास था। जब भी आप यहां आकर अच्छा क्रिकेट खेलने की उम्मीद रखते हैं, तो हमेशा ही अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद रहती है। मुझे लगता है कि हमने टीम के रूप में अपनी रणनीति पर कायम रहते हुए इन परिस्थितियों में शानदार क्रिकेट खेला।"
ग्रुप के रूप में काम करते हैं
न्यूजीलैंड क्रिकेट के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "हम सभी मिलकर काम करते हैं और एक ग्रप के रूप में मिलकर काम करने की पूरी कोशिश करते हैं। यह न्यूजीलैंड की खासियत है। हम दुनिया के सबसे निचले हिस्से में बसे एक छोटे से देश हैं और हम दुनिया के कुछ बड़े देशों का मुकाबला करने के लिए मिलकर काम करने की कोशिश करते हैं। हम वहां एक ग्रुप के रूप में एकजुट होते हैं और जब ऐसी कोई बात होती है, तो वह वाकई खास होती है।"
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
मिचेल के बारे में कीवी कप्तान ने कहा, "वह पिछले कुछ सालों से वनडे फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया है और बल्लेबाजी आक्रमण का नेतृत्व किया है। वह काफी विनम्र स्वभाव के हैं इसलिए उन्हें अपनी मेहनत का फल पाते देखना वाकई खास है।"
युवाओं को दिया मौका
इस दौरे पर कीवी टीम कई युवाओं के साथ मैदान पर उतरी। इस पर ब्रेसवेल ने कहा, "जब भी आप युवाओं को इंटनेशनल क्रिकेट से रूबरू कराते हैं और इस दौरे पर दो नए खिलाड़ी खेलते हैं, तो यह बहुत ही शानदार होता है। दर्शकों के बीच खेलना और यहां की संस्कृति को देखना एक अद्भुत अनुभव है। उन दोनों नए खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है और हमारे लिए बेहतरीन खेल दिखाया है। इसलिए इस दौरे पर यह बात बेहद खुशी देने वाली रही है। न्यूजीलैंड में क्रिकेट का स्तर बढ़ना वाकई सराहनीय है।"
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments