महासमुंद पुलिस ने दो बड़ी चोरी व डकैती की गुत्थी सुलझाई, छुरा के चरौदा डकैती सहित 93.33 लाख की संपत्ति जब्त

महासमुंद पुलिस ने दो बड़ी चोरी व डकैती की गुत्थी सुलझाई, छुरा के चरौदा डकैती सहित 93.33 लाख की संपत्ति जब्त

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद :जिले में घटित दो बड़ी चोरी और डकैती की वारदातों का खुलासा करते हुए महासमुंद पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने चोरी व डकैती के सरगना सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 93 लाख 33 हजार 104 रुपये मूल्य का सोना-चांदी, वाहन और अन्य सामग्री जब्त की है। मामले में दो आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

पुलिस के अनुसार थाना सांकरा अंतर्गत ग्राम बल्दीडीह में दिसंबर 2025 में हुई बड़ी चोरी तथा मई 2025 में थाना छुरा (जिला गरियाबंद) के ग्राम चरौदा में हुई डकैती का खुलासा किया गया है। जांच में सामने आया कि इन दोनों वारदातों का मास्टरमाइंड कान्हा उर्फ हेमंत अग्रवाल था, जो अपने ही रिश्तेदारों को निशाना बनाता था। उसने ग्राम बल्दीडीह में अपने सगे चाचा के घर चोरी और ग्राम चरौदा में अपनी सगी बहन के ससुराल में डकैती की योजना बनाकर घटनाओं को अंजाम दिलवाया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

पुलिस अधीक्षक महासमुंद  प्रभात कुमार (IPS) के निर्देशन तथा पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा (IPS) के मार्गदर्शन में गठित छह अलग-अलग टीमों ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों तक पहुंच बनाई। पूछताछ में आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से रैकी कर घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया।

गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से कुल 471.24 ग्राम सोने और 1 किलो 429.53 ग्राम चांदी के आभूषण, घटना में प्रयुक्त टाटा नेक्सॉन कार, मारुति स्विफ्ट कार, यामाहा मोटरसाइकिल तथा मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। चोरी-डकैती में अंतर्राज्यीय अपराधियों की भी संलिप्तता पाई गई है।
पुलिस ने बताया कि चोरी के आभूषणों को खपाने में शामिल कुछ ज्वेलर्स के खिलाफ भी विधिवत कार्रवाई जारी है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया गया है, जबकि फरार आरोपियों की तलाश लगातार की जा रही है।महासमुंद पुलिस की इस कार्रवाई को जिले में अपराध नियंत्रण की दिशा में बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments