सरगुजा : सरगुजा जिले में इन दिनों कोयला चोरी कारनामे में बाइकर्स गैंग सक्रिय नजर आ रहे हैं। लखनपुर उदयपुर थाना क्षेत्र के अमेरा रेहर सहित गुमग़रा कला खदान से कोयला चोरी कर बड़े पैमाने में चिमनी और गमला भट्ठों में नाजायज़ कोयला को खपा रहे हैं। प्रतिदिन शासन को लाखों रुपए का क्षति पहुंचाई जा रही हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लखनपुर क्षेत्र के अमेरा खुली खदान उदयपुर के रेहर भूमिगत खदान ग्राम गुमगराकला के खाल कचार से प्रतिदिन बाइकर्स कोयला चोरी कर परिवहन करते हुए चिमनी एवं गमला भट्टो में कोयला खपा रहे हैं। इन बाइकरो द्वारा कोल माफियाओ को मुटकी, केवरी बास बाड़ी, सिरकोतगा कटकोना परसोडी कला और गुमगरा कला जंगलों सहित आसपास की जंगलों में कोयला एकत्रित कर बड़े कोल तस्करों को कोयला उपलब्ध कराया जाकर मुनाफा कमाया जा रहा है।कोयला के सौदागर टीपर,ट्रैक्टर,ट्रकों के माध्यम से इन कोयलों को अन्य प्रांतों सहित आसपास के जिले और अन्य ब्लॉकों में लेजाकर बिक्री कर रहे हैं । बाइकर्स गैंग सैकड़ो की संख्या में रेहर और अमेरा खदान से कोयले की चोरी कर अंबिकापुर, दरिमा, सपना सुखरी, गुमगरा ,कटकोना परसोडी, कटिंदा, बंधा, सिरकोटना, पुहपुटरा ,केवरा, कोसगा, सकरिया ,तुरना, तुनगुरी, जमगवा, टपरकेला, अमदला नवापारा सहित अन्य ग्रामों में बाइक के माध्यम से कोयला की बिक्री किया जा रहा है। बहुतायत होटलों में सप्लाई की जा रही है निगरानी नियंत्रण के अभाव में इनके हौसले इतने बुलंद हो गए हैं की दिनदहाड़े यह कोयला चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं पूर्व में लखनपुर पुलिस द्वारा इन बाइकर्स गैंग के खिलाफ कार्रवाई की जा रही थी जिससे कुछ हद तक अंकुश लगा हुआ था लेकिन अब बेलगाम हो गये हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
कोल माफियों पर अब तक नहीं हुई कार्रवाई
अवैध कोयला चोरी के मामले में बाइकर्स के कोल माफियों अब तक कार्यवाही नहीं हुई है लखनपुर उदयपुर क्षेत्र में लगभग 5 से 6 बाइकर्स गैंग के लीडर बाईकर्स को तैयार कर कोयला चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। और प्रतिदिन इन बाइकर्स गैंग के द्वारा ईट भट्ठों में कोयला उपलब्ध कराया जा रहा है।
कोल तस्करों पर कार्यवाही कब?
रेहर और अमेरा खदान से लंबे समय से कोयला चोरी का खेल चल रहा है और इस कोयला चोरी में शामिल बड़े कोयला तस्करों पर कार्रवाई नहीं हुई है जिससे उनके हौसले बुलंद है कि बड़े पैमाने पर उनके द्वारा बाइकर गैंग की मदद से कोयले का भंडारण कर ट्रकों के माध्यम से अन्य प्रांतों में कोयले की बिक्री कर मोटी कमाई की जा रही है और शासन को प्रतिदिन लाखों की क्षति पहुंचाई जा रही है। प्रशासनिक कार्रवाही की भनक लगते ही बड़े कोल तस्कर बचकर निकल जाते हैं। कानून के हाथ लम्बे होते हैं कथन मिथ्या साबित हो रहा है।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments