सरगुजा : थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुमगरा खुर्द जूना पारा में एक युवक के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी राकेश पांडेय आ0 रविशंकर पांडेय उम्र 18 वर्ष साकिन ग्राम गुमगरा खुर्द जूना पारा 18 जनवरी को करीब रात 10 बजे प्रार्थी का पिता रविशंकर पांडेय एवं भाई कालीचरण पांडेय दोनों निवासी ग्राम गुमगरा खुर्द मिलकर बड़ी मां टेम बाई के साथ लड़ाई-झगड़ा कर रहे थे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
तभी प्रार्थी बीच बचाव करते हुए बोला कि बड़े मां से झगड़ा लड़ाई क्यों कर रहे हो। इस बात से नाराज़ दोनों बाप-बेटे अश्लील गालियां बकते हुए बोले तुम समझाने वाले कौन होते हो और युवक को हाथ मुक्के डड़े से जमकर पिटा युवक को शारीरिक रूप चोटे आई है। 19 जनवरी को प्रार्थी युवक थाना उपस्थित आकर अपने पिता व भाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है। मामले में पुलिस ने धारा 296(ख) 351(3) 115(2)3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया है।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments