बलौदाबाजार: संयुक्त टीम की जांच में अनियमितता पाए जाने पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन पोहा मिलों के स्टॉक को सील कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भाटापारा क्षेत्र अंतर्गत श्री गणेश बिंद्रादेवी इंडस्ट्रीज खोखली, एनके पोहा मिल्स एवं दीक्षा इंडस्ट्रीज पोहा मिलों मे जांच के दौरान क्रमशः 638.4 क्विंटल, 63.6 क्विंटल व 96.40 क्विंटल स्टॉक अधिक पाया गया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
इस अनियमितता पर मंडी अधिनियम 1972 के तहत प्रकरण दर्ज कर स्टॉक को सील किया गया। स्टॉक सील की कार्यवाही में तहसीलदार यशवंत राज, एएफओ लक्ष्मण कश्यप, मंडी निरीक्षक निशा सिंह प्रफुल्ल मांझी श्याम लाल , मनोहर भोसले, रामकुमार बरिहा ओमप्रकाश पाल डीएमओ से कृष्णा देवांगन शामिल रहे।
इसीतरह अवैध धान पर कार्यवाही करते हुए संयुक्त टीम ने 384 कट्टा धान जब्त किया। ग्राम रिकोखुर्द में पवनकुमार साहू पिता गजाधर द्वारा 108 कट्टा धान अवैध परिवहन करते हुए पाया गया जिसे रीकोखुर्द के कोटवार को वाहन सहित सुपुर्दगी में दिया गया।तहसील पलारी के ग्राम सुंदरावन मे पोखन जायसवाल से 200 कट्टा,नवागांव खरोरा से 56 कट्टा धान सरना अवैध परिवहन कर लाया जा रहा जिसे जब्त किया गया। तहसील लवन अंतर्गत ग्राम बगबुड़ा में विनोद गायकवाड़ द्वारा अवैध रूप से परिवहन करते 20 बोरी धान को जब्त कर ग्राम कोटवार को सुपुर्द किया गया।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments