नई दिल्ली : धुरंधर की सफलता के बाद हर तरफ अभिनेता अक्षय खन्ना को लेकर वाहवाही हो रही थी। हर कोई ये जानना चाहता था कि एक्टर अब किस अगले प्रोजेक्ट में नजर आएंगे। धुरंधर मूवी से उनका किरदार रहमान डकैत और FA9LA गाने पर उनके डांस मूव्स देख फैंस अचानक से क्रेजी ही हो गए थे।
इंस्टाग्राम खोलते ही धड़ल्ले से इस गाने पर बनी 5,6 रील्स तो दिख ही जाती थीं। इसके बाद ये खबर आई कि एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म दृश्यम 3 को लेकर कुछ शर्तें रखी थीं जिसे मेकर्स ने मानने से मना कर दिया। इस वजह से अक्षय खन्ना अब दृश्यम 3 में नहीं नजर आएंगे। वहीं अब उनकी एक और फिल्म को लेकर अपडेट सामने आया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
रेस 4 की स्क्रिप्ट पर चल रही बात
खबर है कि अक्षय खन्ना रेस की फ्रेंचाइजी से भी बाहर हो गए हैं। रेस 4 पर काम चल रहा है और इस तरह की बात चल रही थी कि ओरिजनल फिल्म की तरह सैफ अली खान और अक्षय खन्ना इसमें नजर आएंगे लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा। निर्माता रमेश तौरानी ने एचटी सिटी से बातचीत में कहा, "नहीं, हमने अक्षय से संपर्क नहीं किया है। इसकी कोई गुंजाइश ही नहीं थी।" जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें वापस लाने के लिए कहानी में किसी तरह का बदलाव करने का विचार है, तो उन्होंने कहा कि उन्हें वापस लाने का कोई विचार नहीं है। पहली फिल्म में उनके किरदार का एक्सीडेंट हो जाता है, उनकी कहानी वहीं खत्म हो जाती है इसलिए वो वहीं तक रहेगी।
इन दो एक्टर्स का नाम हुआ फाइनल?
वहीं जब उनसे सवाल किया गया कि क्या इसका मतलब यह है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और सैफ अली खान की भूमिका पक्की हो गई है, तो उन्होंने इसका भी खंडन किया। निर्माता ने कहा कि अभी तक किसी भी कलाकार को फाइनल नहीं किया गया है। स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है।
पिछले कुछ वर्षों में, रेस फ्रैंचाइजी की कास्ट को लेकर काफी चर्चा हो रही थी। जॉन अब्राहम इसके दूसरे पार्ट में खलनायक के रूप में नजर आए थे, जबकि सलमान खान ने तीसरी किस्त में सैफ की जगह मुख्य भूमिका संभाली थी।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments