नई दिल्ली : भारत की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल Toyota की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों को ऑफर किया जाता है। निर्माता की ओर से इस हफ्ते में ही नई एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। टोयोटा की ओर से किस सेगमेंट में किस एसयूवी को कब तक लॉन्च किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
लॉन्च होगी नई एसयूवी
टोयोटा की ओर से भारत में इस हफ्ते में नइ एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। निर्माता की ओर से अभी यह जानकारी नहीं दी गई है कि किस एसयूवी को लॉन्च किया जाएगा, लेकिन कुछ समय पहले एसयूवी का टीजर जारी किया गया है।
किस सेगमेंट में होगी लॉन्च
जानकारी के मुताबिक निर्माता की ओर से इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में Toyota Hyryder EV को लॉन्च किया जा सकता है। सोशल मीडिया पर जारी किए गए टीजर में एसयूवी के फ्रंंट को दिखाया गया था। जिसमें एसयूवी की डीआरएल और लोगो की जानकारी मिल रही है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
कितनी दमदार बैटरी
अभी निर्माता की ओर से एसयूवी का सिर्फ टीजर ही जारी किया गया है, और कोई जानकारी निर्माता की ओर से नहीं दी गई है। लेकिन उम्मीद है कि इसमें भी मारुति ई विटारा की तरह ही दो बैटरी के विकल्प 49 और 61 KWh दिए जाएंगे। जिससे इसे 500 से 543 किलोमीटर तक की रेंज मिल सकती है।
कैसे होंगे फीचर्स
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस एसयूवी में भी कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाएगा। इसमें 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.1 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी लाइट्स, ड्यूल टोन इंटीरियर, ADAS के साथ 18 इंच अलॉय व्हील्स को दिया जा सकता है।
किनसे होगा मुकाबला
टोयोटा की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी के लॉन्च के बाद इसका मुकाबला MG Windsor EV, Hyundai Creta Electric, Maruti eVitara, Tata Curvv EV जैसी इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ होगा।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments