आज की हलचल :सीएम विष्णुदेव साय आज दिल्ली दौरे पर,SIR को लेकर कांग्रेस आज EC को सौंपेगी ज्ञापन,पढ़े और भी खबरें

आज की हलचल :सीएम विष्णुदेव साय आज दिल्ली दौरे पर,SIR को लेकर कांग्रेस आज EC को सौंपेगी ज्ञापन,पढ़े और भी खबरें

रायपुर :सीएम विष्णुदेव साय इस समय दिल्ली दौरे पर हैं. वह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की चयन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे. उनके साथ राष्ट्रीय राजधानी में दोनों डिप्टी सीएम समेत मंत्री और सांसद भी मौजूद हैं. मंगलवार शाम वह रायपुर लौट सकते हैं. हालांकि उनके दौरे को लेकर अबतक कोई औपचारिक शेड्यूल जारी नहीं किया गया है.

SIR को लेकर कांग्रेस आज EC को सौंपेगी ज्ञापन

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल निर्वाचन आयोग को दोपहर 12 बजे एसआईआर की प्रक्रिया को लेकर ज्ञापन सौंपेगा और निर्वाचन पदाधिकारी से मिलकर SIR की प्रक्रिया पर चर्चा करेगा.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

आदिमजाति विभाग के कामकाज की समीक्षा आज

रायपुर. आदिमजाति विकास विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा 20 जनवरी को सुबह 11 बजे से नवा रायपुर स्थित आदिवासी अनुसंधान व प्रशिक्षण संस्थान स्थित सभाकक्ष में विभागीय कामकाज की समीक्षा करेंगे. बैठक में सीटीडी और टीआरटीआई के अधिकारी विशेष रूप से शामिल होंगे. बैठक में रायपुर क्षेत्र के निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की जाएगी.

आज धमतरी में मनरेगा बचाओ संग्राम पदयात्रा 

धमतरी जिले के मेघा ग्राम में आज कांग्रेस की मनरेगा बचाओ संग्राम पदयात्रा निकलेगी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में पदयात्रा शुरू होगी. 8 किमी की पदयात्रा कर ग्राम हरदी में यात्रा का समापन होगा. इस दौरान ग्रामीणों से मनरेगा में हुए बदलाव को लेकर चर्चा की जाएगी. 

ये भी खबरें : आसान नहीं है बीजेपी अध्यक्ष की राह, इन चुनौतियों से कैसे निपटेंगे नितीन नबीन

राडा ऑटो एक्सपो 2026 आज से शुरू

राजधानी में राडा ऑटो एक्सपो 2026 का आज से शुभआरंभ होगा. श्री राम बिज़नेस पार्क में 20 जनवरी से 5 फरवरी तक ऑटो एक्सपो लगेगा. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 21 जनवरी को औपचारिक उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव, मंत्री केदार कश्यप समेत अन्य पदाधिकारी की मौजूदगी होगी. एक्पो में वाहन खरीदने पर लाइफटाइम रोड टैक्स में 50% की छूट मिलेगी. वहीं कार, बाइक और इलेक्ट्रिक वाहनों की बड़ी रेंज उपलब्ध होगी. मौके पर बुकिंग, फाइनेंस और इंश्योरेंस की सुविधा रहेगी उपलब्ध.

SC में कवासी लखमा की जमानत याचिका पर सुनवाई आज

शराब घोटाला मामले में आरोपी बनाए गए पूर्व मंत्री कवासी लखमा की जमानत याचिक पर आज सुप्रिम कोर्ट में सुनवाई होगी. मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली पीठ मामले की सुनवाई करेगी. कवासी लखमा पर शराब सिंडिकेट से करोड़ों रुपए कमीशन लेने के गंभीर आरोप है. 










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments