बिलासपुरः साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR) के अधिकारियों के लिए आयोजित प्रतिष्ठित ऑफिसर्स स्पोर्ट्स एंड कल्चरल मीट लापरवाही की भेंट चढ़ गया। कार्यक्रम के समापन के कुछ ही घंटों बाद वरिष्ठ अधिकारियों और उनके परिजनों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उल्टी-दस्त और पेट दर्द की शिकायत के बाद 25 से अधिक लोगों को रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया। SDGM मनोज गुरुमुखी की हालत गंभीर होने पर उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। APO रंजन समेत कई जोनल-मंडलीय अधिकारी भी प्रभावित हुए हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
कार्यक्रम में 300 प्लेट भोजन का ऑर्डर था, जबकि केवल करीब 100 लोगों ने भोजन किया, फिर भी इतनी बड़ी संख्या में फूड पॉइजनिंग होना सवाल खड़े करता है। सूत्रों के अनुसार भोजन कोर्टयार्ड बाय मैरियट, बिलासपुर से मंगाया गया था। हैरानी की बात यह है कि अब तक रेलवे प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान या जांच की जानकारी सामने नहीं आई है। मामले ने आयोजन प्रबंधन और भोजन की गुणवत्ता पर गंभीर संदेह खड़े कर दिए हैं।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments