क्राइम थ्रिलर फिल्म द रिप रिव्यू ,मैट डेमन और बेन एफ्लिक ने बिखेरा जलवा

क्राइम थ्रिलर फिल्म द रिप रिव्यू ,मैट डेमन और बेन एफ्लिक ने बिखेरा जलवा

क्राइम थ्रिलर सिनेमा का एक ऐसा जॉनर है जिसे बड़ी संख्या में मूवी लवर्स पसंद करते हैं। एक ऐसी ही क्राइम थ्रिलर नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है जिसका नाम है- द रिप । फिल्म में ऑस्कर विनिंग आईकॉनिक जोड़ी मैट डेमन और बेन एफ्लिक ने काम किया है। मैट डेमन 'डेन डुमार्स' का और बेन एफ्लेक डिटेक्टिव सार्जेंट 'जे.डी. बायरन' का रोल निभा रहे हैं।

क्या है 'द रिप' की कहानी?

'द रिप' की कहानी मियामी के कुछ पुलिसवालों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें एक बिल्डिंग में लाखों डॉलर मिलते हैं। हालांकि, जब बाहरी लोगों को कैश के बारे में पता चलता है, तो हालात खराब हो जाते हैं। लेकिन उससे भी ज्यादा टेंशन और हालात घर के अंदर खराब होते हैं। क्योंकि पुलिस वालों का ग्रुप एक दूसरे के पर ही शक करने लगता हैं। मियामी पुलिसवालों के ग्रुप में भरोसा टूटने लगता है, दोस्ती पर सवाल उठने लगते हैं और लाखों डॉलर के सिक्योरिटी पर टेंशन बढ़ने लगता है। यानि गद्दार पुलिस वालों में से ही कोई एक है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है

इसलिए कहानी को उस जगह पर भरपाई करनी होगी जहां सब कुछ पहले से पता हो और सरप्राइज इफेक्ट ढूंढने के बजाय दर्शकों को जोड़े रखने पर फोकस करना होगा। Netflix की नई ओरिजिनल सीरीज The Rip - Dirty Money ने यही करने की कोशिश की है, जिसमें यह सफल होती या नहीं यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

द रिप रिव्यू 

'द रिप' की शुरुआत एक लड़की के मर्डर से होती है और उसके बाद पुलिस फोर्स को एक टिप मिलती है जिसके पीछा करते हुए वे एक घर पर छानाबीनी करने पहुंच जाते हैं जहां उन्हें इतने पैसे मिलते हैं कि वे गिन भी नहीं पाते। शुरुआत ही इतनी जबरदस्त टेंशन के साथ होती है कि दर्शक पूरी फिल्म के दौरान अपनी सीटों से चिपके रहते हैं।

फिल्म में सबसे ज्यादा इंप्रेस करती है मैट डेमन और बेन एफ्लेक की जोड़ी, जो ब्रो कोड वाली वाइब लेकर आई है। असल जिंदगी की इनकी दोस्ती फिल्म में भी नजर आती है खासकर फिल्म का आखिरी सीन आपको इमोशनल कर सकता है। दोनों इस थ्रिलर में भ्रष्ट पुलिस वालों का शिकार कर रहे हैं, जिसमें बीच में एक दूसरे को भी परख रहे हैं।

'द रिप' में कुछ ऐसे पल हैं जो सस्पेंस बनाने और दर्शकों को यह सोचने पर मजबूर कर देते हैं कि आखिर चल क्या रहा है। एक सिंपल कहानी को कुछ लोगों के आसपास घुमाकर सस्पेंस और टेंशन पैदा करना छोटी बात तो नहीं है यह अच्छी स्टोरीटेलिंग को दिखाता है।

कहां रह गई कमी?

मूवी लवर्स के लिए क्राइम थ्रिलर एक रोलर कोस्टर राइड की तरह होती है जिसमें वे कहानी के साथ-साथ चलना चाहते हैं, खास तौर पर सस्पेंस ऐसा होना चाहिए जो पहले से प्रीडिक्ट ना किया जा सके। अगर पहले से ही दर्शक प्रीडिक्ट कर सकते हैं इसका मतलब राइटिंग थोड़ी कमजोर तो है।

थ्रिलिंग कहानी का क्लामैक्स होश उड़ाने वाला होना चाहिए, लेकिन इसका अंत थोड़ा फीका होता है। अगर इसमें थोड़ा और रोमांच होता और प्रीडिक्शन का कम स्कोप होता तो फिल्म बेहतर हो सकती थी।

कहानी अच्छी है लेकिन कंफ्यूजिंग भी, क्योंकि बीच-बीच में डेन और मैट पर भी शक जाता है लेकिन आप यकीन नहीं कर पाते कि ये बड़े एक्टर भी कोई गलत नीयत रख सकते हैं। शायद इसलिए भी गद्दार कौन है इसे समझना ज्यादा आसान हो जाता है।

फिल्म की कहानी एक अहम महिला किरदार की हत्या से शुरू होती है। जब हम कहानी के किरदारों से मिलते हैं, तो इस बात में ज्यादा सस्पेंस नहीं रहता कि उसे किसने मारा। यह फिल्म हमारे हीरो में से एक को संभावित अपराधी बनाने का आइडिया देती है, लेकिन जो लोग हॉलीवुड में सितारों का स्टेटस जानते हैं, वे जल्दी समझ जाएंगे कि उन्हें इस तरह की बड़े बजट की फिल्म में विलेन के तौर पर नहीं दिखाया जाएगा।

देखे या नहीं?

ये फिल्म देखने की दो वजहें हो सकती हैं-पहली अगर आप मैट डेमन (Matt Demon) और बेन एफ्लिक (Ben Affleck) के फैन हैं और स्क्रीन पर उनकी ब्रो कोड वाइब देखना चाहते हैं। और दूसरा अगर आपको बिना बड़ी उम्मीदों के एक सिंपल क्राइम थ्रिलर देखनी हो।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments