नई दिल्ली : वाहन निर्माता स्कोडा की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में Skoda Kylaq को भी ऑफर किया जाता है। निर्माता ने इस एसयूवी के नए वेरिएंट्स को लॉन्च कर दिया है। किन वेरिएंट्स को भारत में लॉन्च किया गया है। किस तरह के फीचर्स इनमें दिए गए हैं। किस कीमत पर इनको लॉन्च किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
लॉन्च हुए नए वेरिएंट्स
Skoda Kylaq को भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। निर्माता की ओर से इस एसयूवी के नए वेरिएंट्स को बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। नए वेरिएंट्स के तौर पर Classic+, Signature+ और Prestige+ को जोड़ा गया है।
कैसे हैं फीचर्स
निर्माता की ओर से क्लासिक प्लस वेरिएंट में 16 इंच अलॉय व्हील्स, सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, स्टेयरिंग माउंटिड कंट्रोल जैसे फीचर को जोड़ा गया है। वहीं इसमें स्टैंडर्ड तौर पर ऑटो डिमिंग आईआरवीएम और रेन सेंसिंग वाइपर भी मिलते हैं, जिनको बेस वेरिएंट में ऑफर नहीं किया जाता।
सिग्नेचर प्लस वेरिएंट में रियर वॉशर, वाइपर, ऑटोमैटिक वेरिएंट में पैडल शिफ्टर को दिया गया है। प्रेस्टीज प्लस में प्रेस्टीज के मुकाबले कई और फीचर्स को जोड़ा जाएगा, जिसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
कितना दमदार इंजन
निर्माता की ओर से इनमें एक लीटर की क्षमता के टर्बो पेट्रोल इंजन को ही दिया है। जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प दिए गए हैं।
कितनी है कीमत
स्कोडा की ओर से क्लासिक प्लस मैनुअल की एक्स शोरूम कीमत 8.25 लाख रुपये और ऑटोमैटिक की एक्स शोरूम कीमत 9.25 लाख रुपये तय की गई है। सिग्नेचर प्लस मैनुअल की एक्स शोरूम कीमत 10.77 लाख और ऑटोमैटिक की 11.77 लाख रुपये और प्रेस्टीज प्लस मैनुअल की एक्स शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये और ऑटोमैटिक की एक्स शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपये है।
लॉन्च होगा नया वेरिएंट
स्कोडा की ओर से घोषणा भी की गई है कि एसयूवी को स्पोर्टलाइन वेरिएंट के साथ भी लॉन्च किया जाएगा। जिसे इसी साल भारत में ऑफर किया जा सकता है।
किनसे होगा मुकाबला
स्कोडा की ओर से काइलैक को कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इस सेगमेंट में इसका मुकाबला Kia Syros, Kia Sonet, Maruti Brezza, Hyundai Venue, Mahindra XUV 3XO जैसी एसयूवी के साथ होता है।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments