दो डिस्प्ले वाला 5G फोन, 16,999 रुपये में लॉन्च,जानें कीमत और फीचर्स

दो डिस्प्ले वाला 5G फोन, 16,999 रुपये में लॉन्च,जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली :  लावा ने भारत में अपना एक और नया फोन लॉन्च कर दिया है जिसे कंपनी ने Blaze Duo 3 के नाम से पेश किया है। यह नया मिड-रेंज स्मार्टफोन डुअल-स्क्रीन यानी दो डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए दमदार प्रोसेसर देखने को मिल रहा है। साथ ही फोन में कुछ शानदार फीचर्स भी दिए गए हैं जो इस सेगमेंट के डिवाइस में नहीं मिलते। चलिए पहले डिवाइस के सभी फीचर्स पर एक नजर डालते हैं।

Lava Blaze Duo 3 के स्पेसिफिकेशन्स

Lava के इस फोन में आपको 6.67-इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल रहा है। साथ ही डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 1.6-इंच का AMOLED रियर डिस्प्ले भी मिल रहा है। इस दूसरी स्क्रीन से यूजर्स मेन स्क्रीन ऑन किए बिना नोटिफिकेशन एक्सेस कर पाएंगे। इसी स्क्रीन से आप म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल भी कर सकेंगे और सेल्फी का प्रीव्यू देखने और कस्टम एनिमेशन भी सेट कर सकेंगे।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है

इस स्मार्टफोन में MediaTek का Dimensity 7060 चिपसेट भी मिल रहा है जो 2.6GHz पर क्लॉक किया गया है। साथ ही लावा के इस फोन में 6GB LPDDR5 रैम और 128GB UFS 3.1 स्टोरेज भी मिल रहा है। इसके अलावा डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल रहा है।

Lava Blaze Duo 3 के कैमरा स्पेक्स

फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में Sony IMX752 सेंसर वाला 50MP AI-बेक्ड रियर कैमरा मिल रहा है। साथ ही डिवाइस में एक 8MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिल रहा है। इतना ही नहीं सेकेंडरी रियर डिस्प्ले को प्राइमरी कैमरे से ली गई सेल्फी के लिए व्यूफाइंडर के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

Lava Blaze Duo 3 की कीमत

कीमत की बात करें तो Lava Blaze Duo 3 की शुरुआती कीमत 16,999 रुपये से शुरू होती है। यह दो कलर इंपीरियल ब्लू और मूनलाइट ब्लैक में पेश किया गया है और इसे Amazon से खरीदा जा सकता है।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments