परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया के छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं एवं सामाजिक साथियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। जिसमें बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के जनक ध्रुव भी शामिल हुए। जहां लोरमी प्रवास के दौरान मार्ग में नांदघाट, संबलपुर एवं मुंगेली में आदिवासी कांग्रेस एवं कांग्रेसजनों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर वरिष्ट नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक राम ध्रुव ने स्वागत के लिए सभी साथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं का यह स्नेह, भरोसा और ऊर्जा आदिवासी कांग्रेस की वैचारिक यात्रा को और अधिक मजबूती प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज के अधिकार, स्वाभिमान और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए पार्टी निरंतर संघर्षरत रहेगी।इसी कड़ी में ग्राम खेकतरा, लोरमी (जिला मुंगेली) में आयोजित आदिवासी सम्मेलन एवं अमर शहीद वीर नारायण सिंह शहादत दिवस के पावन अवसर पर डॉ. विक्रांत भूरिया एवं जनक राम ध्रुव ने सहभागिता की। कार्यक्रम में अमर शहीद वीर नारायण सिंह को श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए उनके संघर्ष और बलिदान को याद किया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि वीर नारायण सिंह का जीवन आदिवासी समाज के स्वाभिमान, संघर्ष और न्याय की प्रेरणादायी मिसाल है।
इस गरिमामय आयोजन में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, आदिवासी कांग्रेस के पदाधिकारीगण एवं समाज के जागरूक नागरिकों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। कार्यक्रम में आदिवासी समाज के अधिकारों, जल-जंगल-जमीन की रक्षा और सामाजिक एकजुटता पर विशेष जोर दिया गया।इसके पश्चात हसदेव क्षेत्र की ओर प्रस्थान के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी सूरजपुर द्वारा गणेशपुर, प्रेमनगर में आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया, प्रदेश अध्यक्ष जनक राम ध्रुव, छत्तीसगढ़ प्रभारी नरेश राठौर एवं छत्तीसगढ़ आदिवासी कांग्रेस के महामंत्री कुलदीप ध्रुव का भव्य स्वागत किया गया। इस स्वागत कार्यक्रम का नेतृत्व जिला अध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस सूरजपुर संतोष पावले ने किया।कार्यक्रमों के माध्यम से आदिवासी स्वाभिमान, अधिकार और संघर्ष की परंपरा को और अधिक सशक्त करने का संदेश दिया गया। नेताओं ने कहा कि आदिवासी समाज की आवाज को मजबूती से उठाना ही कांग्रेस की प्राथमिकता है और यह संघर्ष आगे भी जारी रहेगा।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments