प्रसव के दौरान महिला और गर्भस्थ शिशु की मौत, परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप

प्रसव के दौरान महिला और गर्भस्थ शिशु की मौत, परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप

अंबिकापुर: एमसीबी जिले के पोड़ी थाना क्षेत्र से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहाँ इलाज के दौरान एक गर्भवती महिला और उसके पेट में पल रहे मासूम बच्चे की मौत हो गई। इस दोहरी मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और उन्होंने अस्पताल प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाते हुए लापरवाही की आशंका जताई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मर्ग कायम कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम साजा पारा निवासी धर्मेंद्र सिंह की 30 वर्षीय पत्नी गीता सिंह को सोमवार को प्रसव पीड़ा शुरू हुई थी। गीता सिंह, जो पहले से दो स्वस्थ बच्चों की मां थी और जिनके पिछले प्रसव सामान्य रहे थे, उन्हें तुरंत पोड़ी अस्पताल ले जाया गया।

वहां प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल बड़ा बाजार रेफर कर दिया। परिजनों का आरोप है कि जिला अस्पताल के डिलीवरी वार्ड में भर्ती किए जाने के कुछ समय बाद गीता की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। पति धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि वार्ड के भीतर पुरुषों का प्रवेश प्रतिबंधित था, इसी बीच अचानक उन्हें सूचना मिली कि उनकी पत्नी की हालत नाजुक है, उसे ऑक्सीजन लगाया गया है और उसके हाथ-पैर ठंडे पड़ रहे हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है

स्थिति अनियंत्रित होते देख देर रात करीब 1 बजे महिला को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया गया। परिजन तड़के 3 बजे जब अंबिकापुर पहुंचे, तो वहां के चिकित्सकों ने जांच के बाद गीता सिंह और उनके गर्भस्थ शिशु दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस खबर ने परिजनों को झकझोर कर रख दिया है।

परिजनों का तर्क है कि जब महिला को पोड़ी अस्पताल लाया गया था, तब उसकी स्थिति सामान्य थी और उसके पिछले दो प्रसव भी बिना किसी जटिलता के हुए थे, ऐसे में डिलीवरी वार्ड के भीतर अचानक ऐसा क्या हुआ कि मां और बच्चे दोनों की जान चली गई।

परिजनों ने पूरे मामले की निष्पक्ष उच्च स्तरीय जांच की मांग की है ताकि सच्चाई सामने आ सके। इधर, अस्पताल में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस ने तत्काल दखल दिया और परिजनों के बयान दर्ज किए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह एक बेहद संवेदनशील मामला है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि मौत किन परिस्थितियों में हुई।

 










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments