मतदाता सूची से नाम विलोपन के नियमविरुद्ध आवेदनों पर कांग्रेस का विरोध, जांच की मांग

मतदाता सूची से नाम विलोपन के नियमविरुद्ध आवेदनों पर कांग्रेस का विरोध, जांच की मांग

एमसीबी : मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी नगर पालिका मनेंद्रगढ़ के वार्ड क्रमांक 4, 5 एवं 6 सहित अन्य वार्डों में मतदाता सूची से नाम विलोपन हेतु नियमविरुद्ध एवं संदेहास्पद आवेदनों का मामला सामने आया है। इस गंभीर विषय को लेकर,कांग्रेस,प्रतिनिधिमंडल द्वारा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मनेंद्रगढ़ को ज्ञापन सौंपकर तत्काल जांच एवं उचित कार्रवाई की मांग की गई,इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि केवल चार व्यक्तियों द्वारा सैकड़ों मतदाताओं के नाम कटवाने हेतु आवेदन दिया जाना निर्वाचन नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। यह सीधे तौर पर लोकतांत्रिक प्रक्रिया एवं मताधिकार पर हमला है, जिसे कांग्रेस किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं करेगी।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल ने कहा कि यदि समय रहते इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं की गई तो आम नागरिकों का लोकतंत्र से विश्वास कमजोर होगा। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार केसरवानी एवं पूर्व उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी ने कहा कि प्रशासन को नियमविरुद्ध आवेदनों को तत्काल निरस्त कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष राजेश शर्मा ने कहा कि मतदाता सूची से छेड़छाड़ किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं की जाएगी ब्लॉक अध्यक्ष मनेंद्रगढ़ शहर सौरव मिश्रा ने कहा कि निर्वाचन नियमों के अनुसार एक व्यक्ति सीमित संख्या में ही आपत्ति दर्ज कर सकता है, इसके विपरीत सामूहिक विलोपन का प्रयास लोकतंत्र को प्रभावित करने का षड्यंत्र है ब्लॉक अध्यक्ष मनेंद्रगढ़ ग्रामीण रामनरेश पटेल ने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के मतदाताओं के अधिकारों की रक्षा के लिए कांग्रेस पूरी मजबूती से खड़ी है।

पूर्व जनपद सदस्य रफीक मेमन लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी वहीं नेता प्रतिपक्ष अनिल प्रजापति ने प्रशासन से मांग की कि नियमविरुद्ध प्रस्तुत सभी नाम विलोपन आवेदनों को तत्काल निरस्त किया जाए ज्ञापन सौंपने के दौरान पार्षद स्वनिल सिन्हा, अजय जायसवाल, इमरान खान, किरण कुजूर, भावेश जैन, अरुण कटारे, रफीक मेमन, गोपाल गुप्ता, अतिकूर रहमान, गफ्फार पार्षद,पप्पू हुसैन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने तथा सभी पात्र मतदाताओं के मताधिकार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments