अहान शेट्टी ने इस एक्टर संग तुलना पर तोड़ी चुप्पी,सोशल मीडिया पर फोड़ा लड़वाने का ठीकरा

अहान शेट्टी ने इस एक्टर संग तुलना पर तोड़ी चुप्पी,सोशल मीडिया पर फोड़ा लड़वाने का ठीकरा

नई दिल्ली : सुनील शेट्टी के लाडले अहान शेट्टी जल्द ही अपनी दूसरी फिल्म 'बॉर्डर 2' के साथ बिग स्क्रीन पर लौट रहे हैं। 1971 के भारत-पाक युद्ध पर बेस्ड इस फिल्म में वह नेवी ऑफिसर के किरदार में दिखाई देंगे। फिलहाल दर्शकों के सामने फिल्म का ट्रेलर आया है, जिसमें उनके काम को काफी पसंद किया गया है।

हाल ही में अहान शेट्टी ने अपनी फिल्म 'बॉर्डर 2' को प्रमोट करते हुए बताया कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में किसी एक्टर को देखने का लोगों का नजरिया किस तरह से बदल रहा है। उन्होंने ये भी बताया कि सोशल मीडिया पर लोग किस तरह से उनके और एक एक्टर के बीच तुलना करके दीवार खड़ी करने की कोशिश में लगे हुए हैं।

इस एक्टर से हो रही है अहान शेट्टी की तुलना

बॉम्बे टाइम्स से खास बातचीत करते हुए अहान शेट्टी ने बताया कि आजकल लोगों ने उनकी तुलना 'सैयारा' एक्टर अहान पांडे से करनी शुरू कर दी है। 'बॉर्डर 2' एक्टर ने कहा, "आजकल लोग 2-3 सेकंड की क्लिप देखकर रिएक्ट कर देते हैं। मेरी जनरेशन में यही हो रहा है। हमें एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करने की कोशिश की जा रही है। मुझे पता है कि मेरे और अहान पांडे के बीच तुलना हो रही है।"

अहान शेट्टी ने आगे कहा, "मैं उसे बहुत अच्छे से जानता हूं। मुझे पता है कि उसने अपनी फिल्म के लिए जो भी तैयारियां की थीं, उसमें कितनी मेहनत की थी। हमारे बीच कोई भी कॉम्पिटिशन नहीं है। हम दोनों का ही अपना करियर है। एक-दूसरे के प्रति हमारे मन में प्यार और सम्मान है, हम चाहते हैं कि लोग वह देखें। हम एक ही इंडस्ट्री के हैं, सोशल मीडिया ने सभी को डिवाइड किया है। आपको भी इसलिए ही हमारा एक-दूसरे के लिए सपोर्ट नहीं दिखाई देता।"

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है

नेपोटिज्म के मुद्दे के बीच जर्नी आसान नहीं थी

अहान शेट्टी ने एक बार फिर से नेपोटिज्म के मुद्दे पर खुलकर बातचीत की और बताया कि साल 2021 में जब 'तड़प' रिलीज हुई, तो उन्हें इस टॉपिक की वजह से कितना कुछ झेलना पड़ा। एक्टर ने कहा, "2021 में जब मेरी फिल्म 'तड़प' आई थी, तब से ये एक लंबा सफर रहा है। ये आसान नहीं था, क्योंकि पूरी दुनिया में नेपोटिज्म का डिबेट चल रहा था। मेरे पिता एक एक्टर हैं और मैं भी वही बनना चाहता हूं। मुझे लगता है कि आपको सिर्फ अपने काम पर फोकस करना चाहिए, ताकि आसपास का शोर आपके माइंड को अफेक्ट न कर सके। मैं सिर्फ फिल्मों में अपना 200 परसेंट देने की कोशिश करता हूं।"

'बॉर्डर 2' की रिलीज डेट की बात करें तो ये फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में आएगी, जिसमें अहान शेट्टी के अलावा सनी देओल, दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन भी मुख्य भूमिका में हैं।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments