परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव 22 जनवरी को छुरा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। 10:00 बजे आदर्श नगर मोवा, जिला रायपुर स्थित निज निवास से प्रस्थान कर विधायक जनक ध्रुव 11.30 बजे ग्रामीण महिला खेलकूद प्रतियोगिता छुरा में शामिल होंगे,12:00 बजे ग्राम सेम्हरा पहुंचकर मनरेगा बचाओ संग्राम कार्यक्रम में शामिल होंगे और उपस्थितजनों से संवाद करेंगे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
इसके पश्चात 12:45 बजे सेम्हरा से रसेला के लिए प्रस्थान कर 13:00 बजे टेम्पापारा रसेला पहुंचकर यादव परिवार के शोक कार्यक्रम में सम्मिलित होकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। 14:00 बजे टेम्पापारा से प्रस्थान कर गुरु कृपा विद्या मंदिर, रसेला पहुंचे, जहां आयोजित स्नेह सम्मेलन एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह में भाग लेकर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करेंगे।14:45 बजे रसेला से रूवाड़ के लिए प्रस्थान कर 15:00 बजे ग्राम रूवाड़, पहुंचकर निषाद समाज सम्मेलन में सहभागिता करेंगे। 16:00 बजे रवाड़ से बारूला के लिए प्रस्थान कर 16:30 बजे ग्राम बारूला पहुंचकर रामचरित्र मानस सम्मेलन में शामिल होंगे।कार्यक्रमों की श्रृंखला के उपरांत 17:30 बजे बारूला से गरियाबंद के लिए प्रस्थान कर 18:00 बजे विश्राम गृह, गरियाबंद पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments