सरगुजा : सरगुजा कलेक्टर अजीत वसंत तथा जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय अग्रवाल ने 21जनवरी दिन बुधवार को आकांक्षी विकासखंड लखनपुर के विभिन्न ग्राम पंचायत पहुंच शासकीय संस्थानों तथा सचालित योजनाओं का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान ग्राम चांदो धान खरीदी केंद्र, PMGSY सड़क ग्राम चांदो के तहत–घंटाडीह, पहाड़ी कोरवा आवास, आंगनवाड़ी केंद्र ग्राम तुनगुरी, में निर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र ग्राम पंचायत कुसु, प्राथमिक, माध्यमिक एवं हाई स्कूल प्राथमिक शाला ग्राम पंचायत तुनगुरी, आदिवासी बालक आश्रम तुनगुरी सहित अन्य स्थलों का अवलोकन किया ।
उप स्वास्थ्य केंद्र कुसु में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का गहन निरीक्षण करते हुए कलेक्टर एवं जिला सीईओ ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को गर्भवती महिलाओं एवं प्रसूता महिलाओं के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, परामर्श एवं आवश्यक फॉलो-अप सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने हेतु मितानिन समूहों को और अधिक सक्रिय एवं सशक्त बनाने के भी हिदायत दी।
सरगुजा कलेक्टर एवं जिला सीईओ ने आश्रित ग्राम घंटाडीह पहुंच जनमन आवास योजना के हितग्राहियों से गृहभेंट कर आवास निर्माण हेतु प्रोत्साहित किये। इस दौरान हितग्राहियों से विभिन्न शासकीय योजनाओं से मिल रहे लाभ की जानकारी ली गई ,तथा यह भी पूछा गया कि किन योजनाओं का लाभ उन्हें अभी प्राप्त नहीं हो पा रहा है। साथ ही सौर ऊर्जा कनेक्शन से विद्युत आपूर्ति की स्थिति के संबंध में भी चर्चा की गई।निरीक्षण के दौरान हाई स्कूल कुसु में आकांक्षी परीक्षा पर्व के संदर्भ में कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में बेहतर अंक अर्जित करने प्रेरित किया गया। प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान दर्ज संख्या की तुलना में विद्यार्थियों की उपस्थिति कम पाए जाने पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आगामी दिनों में व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए गए।साथ ही मध्यान्ह भोजन योजना की भी जांच की गई।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
ग्राम तुनगुरी आंगनवाड़ी केंद्र निरीक्षण के दौरान उपस्थित बच्चों से बातचीत की गई। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से कुपोषित एवं मध्यम कुपोषित बच्चों की जानकारी ली गई, जिस पर कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस आंगनवाड़ी में सभी बच्चे नियमित रूप से उपस्थित रहते हैं। साथ ही कलेक्टर ने बच्चों द्वारा ग्रहण किए जा रहे भोजन के गुणवत्ता की भी जानकारी ली गई।इसके पश्चात तुनगुरी प्राथमिक विद्यालय एवं आदिवासी बालक आश्रम का निरीक्षण किया गया। आश्रम परिसर में विकसित किचन गार्डन की सराहना करते हुए अधिकारियों ने लखनपुर के अन्य बालक आश्रमों में भी इसी प्रकार का किचन गार्डन विकसित करने के निर्देश दिए। जिससे आवश्यकतानुसार हरी साग सब्जी मिल सके।निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने आश्रम के बच्चों के साथ भोजन किया। तथा उनसे उनकी शैक्षणिक एवं अन्य गतिविधियों के विषय में संवाद किये।
इस निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान SDM उदयपुर श्री वश सिंह नेताम, तहसीलदार श्रीमती अंकिता पटेल, जनपद सीईओ डॉ. स्वेच्छा सिंह, सहित शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग तथा जनपद क्षेत्र के अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments