आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से अब बांग्लादेश की टीम बाहर होने की कगार पर है। आईसीसी की ओर से कभी भी इस बात का ऐलान कर दिया जाएगा। इसके साथ ही बांग्लादेश की जगह दूसरी टीम की एंट्री का रास्ता भी साफ हो गया है। बुधवार को करीब करीब पूरे दिन चली बैठक के बाद आईसीसी ने ये सख्त रुख अपनाया है। आईसीसी ने साफ कर दिया है कि अगर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अपनी टीम को विश्व कप मैचों के लिए भारत भेजने से इन्कार करता है तो उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।
वोटिंग के दौरान बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को मिली हार
बांग्लादेश की क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप 2026 खेलती हुई नजर नहीं आएगी। इसको लेकर आधिकारिक ऐलान कभी भी किया जा सकता है। पता चला है कि आईसीसी ने बुधवार को इस पूरे मामले पर काफी देर तक बैठक की। टी20 विश्व कप में खेलने वाली करीब करीब सभी टीमों के प्रतिनिधि इसमें शामिल रहे। पता चला है कि इस मामले पर वोटिंग भी कराई गई, इसमें बांग्लादेश बोर्ड को हार का सामना करना पड़ा है। अब आईसीसी ने बीसीबी से कहा है कि वे अपनी सरकार को बता दें कि उनके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है। बांग्लादेश को विश्व कप से बाहर होना पड़ेगा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
स्कॉटलैंड की एंट्री का भी रास्ता हो गया साफ
आईसीसी की इस बैठक के दौरान इस पर भी चर्चा हुई कि क्या बांग्लादेश के बाहर होने के बाद किसी दूसरी टीम को टूर्नामेंट में शामिल किया जाना चाहिए, इस पर ज्यादातर सदस्यों ने सहमति जताई है। माना जा रहा है कि अब आईसीसी की ओर से बांग्लादेश के बाहर होने और उसकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल करने का ऐलान कर दिया जाएगा। स्कॉटलैंड की टीम यूरोपियन क्वालीफायर में शामिल थी, लेकिन नीदरलैंड्स, इटली और जर्सी ने बाजी मार ली। इसके लिए टीम इससे बाहर हो गई थी, लेकिन अब रैंकिंग के हिसाब से स्कॉटलैंड का ही दावा बनता है। अब बीसीबी के पास एक ही दिन का वक्त बचा है। अगर बीसीबी टीम भारत भेजेगा, तभी वे इसमें खेल पाएंगे, नहीं तो बाहर होना तय हो गया है।
बांग्लादेश के साथ केवल एक ही देश
जानकारी मिली है कि इस दौरान वोटिंग में कुल मिलाकर 16 देशों की ओर से वोटिंग की गई। इसमें 14 देशों ने आईसीसी के पक्ष में वोट दिया, वहीं दो देशों ने विरोध में वोटिंग की। माना जा रहा है कि इन दो में एक तो खुद बांग्लादेश है और दूसरा पाकिस्तान हो सकता है। हालांकि किसने पक्ष में और किसने विरोध में वोटिंग की, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments