ऑपरेशन आघात:- पुलिस के जाल में फंसा नशे का कारोबारी मोहित गुप्ता,640 नगप्रतिबंधित नशीली कफ सिरफ के साथ धर दबौचा, भेजा जेल

ऑपरेशन आघात:- पुलिस के जाल में फंसा नशे का कारोबारी मोहित गुप्ता,640 नगप्रतिबंधित नशीली कफ सिरफ के साथ धर दबौचा, भेजा जेल

जशपुर : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जशपुर पुलिस को पूर्व में सूचना मिली थी कि चौकी कोतबा क्षेत्रांतर्गत ग्राम सुरंगपानी का रहने वाला संदिग्ध मोहित कुमार गुप्ता, काफी समय से नशे के कारोबार में संलिप्त है, व अनाधिकृत रूप से नशीली प्रतिबंधित कफ सिरफ की बिक्री करता है। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में जशपुर पुलिस लगातार, पुलिस की टेक्निकल टीम व मुखबिर तंत्र के माध्यम से उसकी गतिविधियों पर नजर रखी हुई थी, इसी दौरान पुलिस को टेक्निकल टीम व मुखबिर के माध्यम से एक महत्वपूर्ण सूचना मिली कि, उक्त संदिग्ध मोहित कुमार गुप्ता, मोटर सायकल से प्रतिबंधित नशीली कफ सिरफ को लेने उड़ीसा की ओर गया था व दो कार्टून में नशीली कफ सिरफ को लेकर ग्राम कर्राबेहरा के रास्ते से होते हुए अपनें गृह ग्राम सुरंगपानी आने वाला है, जिस पर पुलिस की टेक्निकल टीम के द्वारा लगातार उसे ट्रेस किया जा रहा था, साथ ही चौकी कोतबा पुलिस की टीम के द्वारा उक्त संदेही मनोज कुमार गुप्ता के आने के संभावित रास्ते, लाखझार घाट के पास नाकाबंदी की गई थी, इसी दौरान ग्राम फरसाटोली की ओर से संदिग्ध मोहित कुमार गुप्ता, के द्वारा एक बिना नम्बर की, होंडा सिटी 110 मोटर सायकल में, सीट के पीछे दो बोरी को बांधकर आता दिखाई देने पर, पुलिस के टीम के द्वारा घेरा बंदी कर, संदिग्ध मोहित कुमार गुप्ता को धर दबौचा गया, पुलिस के द्वारा जब मोटर साइकल में बंधे बोरी की तलाशी ली गई तो, उसके अंदर रखे, दो कार्टून में 100 ml की मात्रा वाला 320 नग प्रतिबंधित नशीली विस्कोरेक्स फास्फेट कफ सिरफ की शीशी मिली, जिसे कि पुलिस के द्वारा जप्त कर लिया गया। मौके पर संदिग्ध मोहित कुमार गुप्ता से पूछताछ करने पर, उसके निशानदेही पर जंगल में छुपाकर रखा गया, दो और कार्टून को बरामद किया गया, जिसमें भी प्रत्येक कार्टून में 160-160 नग के हिसाब से कुल 320 नग ,100 ml वाला प्रतिबंधित नशीली विस्कोरेक्स कोडीन फास्फेट कफ सिरफ की शीशी मिली। इस प्रकार पुलिस के द्वारा संदिग्ध मोहित कुमार गुप्ता से कुल 04 कार्टून में 640 नग प्रतिबंधित नशीली विस्कोरेक्स कोडीन फास्फेट कफ सिरफ की शीशी को बरामद किया गया जिसकी कुल मात्रा 64 हजार मिली लिटर है,व उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल तथा मोबाइल फोन को भी पुलिस के द्वारा जप्त कर लिया गया है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

पुलिस के द्वारा जब आरोपी मोहित कुमार गुप्ता से उक्त प्रतिबंधित विस्कोरेक्स कफ सिरफ के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा, कफ सिरफ से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिया जा सका और बताया गया कि उसके द्वारा उड़ीसा राज्य से उक्त नशीली कफ सिरफ को खरीदकर बिक्री हेतु लाया गया था। आरोपी मोहित कुमार गुप्ता से जप्त 64000 मिली में 640 शीशी प्रतिबंधित नशीली विस्कोरेक्स कोडीन फास्फेट कफ सिरफ की बाजार में कीमत लगभग 01 लाख 11 हजार रुपए है। आरोपी मोहित कुमार गुप्ता के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर, उसके विरुद्ध चौकी कोतबा में 21 (C) नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए जांच विवेचना में लिया गया व विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

 मामले की कार्यवाही व प्रतिबंधित नशीली विस्कोरेक्स कोडीन फास्फेट कफ सिरफ सहित आरोपी की गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी कोतबा उप निरीक्षक बृजेश यादव, थाना प्रभारी फरसाबहार उप निरीक्षक विवेक कुमार भगत, प्रधान आरक्षक मोहन बंजारे, अजय खेस, विनोद कुमार, मोहन भगत,आरक्षक अमित एक्का, नंद लाल यादव, आलोक टोप्पो, नीरज तिर्की, सुरेश एक्का, पुस्तम यादव,व बूटा सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि नशे के विरुद्ध जशपुर पुलिस जीरो टॉलरेंस के तहत काम कर रही है, कोतबा क्षेत्र से 640 नग प्रतिबंधित नशीली विस्कोरेक्स कोडीन फास्फेट कफ सिरफ के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। नशे के सौदागरों के खिलाफ जशपुर पुलिस का ऑपरेशन आघात जारी है।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments