नई दिल्ली : प्रभास (Prabhas) की फिल्म 'सलार 2' को लेकर फैंस के बीच काफी बज बना हुआ है। फैंस इसकी रिलीज से जुड़ी हर एक जानकारी चाहते हैं। लेकिन फिलहाल जो खबर आ रही है वो प्रभास के फैंस को थोड़ा मायूस कर सकती है।
टल गई सालार पार्ट 2
साल 2023 में रिलीज हुई प्रशांत नील की फिल्म 'सलार' ने 400 करोड़ रुपये के बजट पर दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर लगभग 617 करोड़ रुपये कमाए। हालांकि, फिल्म तब विवादों में घिर गई जब निर्माताओं पर खुद टिकट खरीदने का आरोप लगा। पिंकविला के अनुसार, यह हेराफेरी 50 करोड़ रुपये से अधिक की बताई जा रही है। अब खबर है कि इसके पार्ट 2 को जिसे इसी साल रिलीज होना था उसे टाल दिया गया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
अभी बातचीत भी नहीं हुई शुरू
फिल्म की अभी तक शूटिंग भी शुरू नहीं हुई है। मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक सीक्वल अभी डिस्कशन फेज में भी नहीं है तो रिलीज होना तो दूर की बात है। प्रभास के पास फिलहाल दो फिल्में हैं फौजी और स्पिरिट। फौजी का निर्देशन हनु राघवपुडी करेंगे जबकि स्पिरिट संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म है। सालार 2 का निर्देशन प्रशांत नील कर रहे हैं। सालार 2 का भविष्य तभी तय होगा जब निर्देशक जूनियर एनटीआर के साथ अपने मौजूदा प्रोजेक्ट्स पूरे कर लेंगे तब तक प्रभास भी फ्री हो जाएंगे। ऐसा 2027 तक ही हो पाएगा। सालार 2 में पृथ्वीराज सुकुमारन भी नजर आएंगे।
बता दें कि हाल ही में प्रभास की फिल्म द राजा साब सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। लेकिन ऑडियंस से इसे कोई खास प्रतिक्रिया नहीं मिली और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments