सरगुजा : सरगुजा कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासनिक टीम द्वारा अवैध धान भंडारण परिवहन को लेकर लगातार कार्यवाही की जा रही है। जांच टीम घरों में पहुंचकर किसानों के धान का भौतिक सत्यापन भी कर रही है। प्रशासनिक टीम के द्वारा बारिकी से की जाने वाली जांच कार्यवाही के कारण बिचौलियों में हड़कंप मचा हुआ है। इसी कड़ी में 22 जनवरी 2026 दिन गुरुवार की दोपहर नायब तहसीलदार सर्वेश पटेल अपने टीम के साथ पुहपुटरा धान उपार्जन केंद्र मे निरीक्षण करने पहुंचे जहां कौशल्या बाई के नाम पर एक बिचौलिये द्वारा जुट बोरे में धान खपाने लाया गया था।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
उक्त धान के संबंध में समिति प्रभारी से पूछताछ किया गया संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर 74 बोरी धान को जप्त कर पंचनामा कार्रवाई कर समिति प्रभारी जगदीश राजवाड़े के सुपुर्द किया गया है। अब जबकि किसानो से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी किये जाने का समय सीमा समाप्त होन जा रहा है ऐसे में बिचौलिये अवैध धान को समितियों में खपाने हर संभव प्रयास करेंगे। लिहाजा प्रशासनिक टीम अपनी जवाबदारी बखूबी निभा रही हैं।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments