MG Cyberster अब नए Irises Cyan रंग में उपलब्ध,जानें कैसे हैं फीचर्स

MG Cyberster अब नए Irises Cyan रंग में उपलब्ध,जानें कैसे हैं फीचर्स

नई दिल्‍ली:  भारत में एमजी की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से ऑफर की जाने वाली प्रीमियम इलेक्‍ट्रिक स्‍पोर्ट्स कार MG Cyberster अब पहले से बेहतर हो गई है। निर्माता की ओर से इसे नए रंग के साथ ऑफर कर दिया है। इस कार में किस नए रंग को ऑफर किया गया है। कितनी दमदार बैटरी मिलती है। किस कीमत पर इसे ऑफर किया जाता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

MG Cyberster हुई पहले से बेहतर

वाहन निर्माता एमजी की ओर से साइबरस्‍टर को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। निर्माता की ओर से इस कार को नए रंग के विकल्‍प के साथ ऑफर कर दिया गया है। 

मिला नया रंग

निर्माता की ओर से इस कार को Irises Cyan रंग के विकल्‍प के साथ भी ऑफर किया है। साइबरस्टर को नए रंग के साथ ही ड्यूल-टोन रंगों के चुनिंदा विकल्पों में भी पेश किया गया है। इस कार को हाई-एनर्जी न्यूक्लियर येलो और फ्लेयर रेड को कंट्रास्टिंग ब्लैक रूफ, एंडीज ग्रे और मॉडर्न बेज के साथ लाल रूफ के साथ ऑफर किया गया है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

अधिकारियों ने कही यह बात

जेएसडब्‍ल्‍यू एमजी सिलेक्‍ट के मिलिंद शाह ने कहा कि एमजी साइबरस्टर का आइरिस सियान रंग सिर्फ एक रंग का चुनाव नहीं है। यह आत्मविश्वास और रचनात्मकता की भावना को दर्शाता है, साथ ही कार के प्रगतिशील चरित्र को प्रतिबिंबित करता है और इसके प्रदर्शन-उन्मुख डीएनए के प्रति सच्चा बना रहता है।

कितनी दमदार बैटरी और मोटर

एमजी की ओर से इस Electric Super Car में 77 kWh की दमदार बैटरी और मोटर को दिया गया है। इसमें लगी बैटरी को फुल चार्ज करने के बाद 507 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है। बैटरी को 144 kW फास्‍ट चार्जर से 38 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। गाड़ी में लगी मोटर से इसे 510 पीएस की पावर और 725 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसकी टॉप स्‍पीड 195 किलोमीटर प्रति घंटा तक है। इसमें रियर व्‍हील ड्राइव और ऑल व्‍हील ड्राइव का विकल्‍प भी दिया गया है।

कैसे हैं फीचर्स

निर्माता की ओर से इसमें कई बेहतरीन फीचर्स को भी दिया गया है। इसमें 10.25 इंच का वर्चुअल क्‍लस्‍टर, सात इंच इंफोटेनमेंट स्‍क्रीन, सात इंच की ड्राइवर टचस्‍क्रीन को दिया गया है। इसके अलावा इसमें बोस का साउंड सिस्‍टम, वाई शेप स्‍पोर्ट्स सीट, 19 और 20 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, फुली इलेक्‍ट्रिक हुड, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले जैसे कई फीचर्स को दिया गया है।

कितनी है कीमत

एमजी मोटर्स की ओर से साइबरस्‍टर को भारतीय बाजार में 74.99 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है। 










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments