छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक फेरबदल 3 आईएएस का तबादला,आकाश छिकारा बने बस्तर के नए कलेक्टर

छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक फेरबदल 3 आईएएस का तबादला,आकाश छिकारा बने बस्तर के नए कलेक्टर

रायपुर :  छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रशासनिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव करते हुए तीन आईएएस अधिकारियों के तबादले और नई पदस्थापनाएं की हैं। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिए गए हैं।

आकाश छिकारा बने बस्तर के नए कलेक्टर

2017 बैच के आईएएस अधिकारी आकाश छिकारा को बस्तर जिले का नया कलेक्टर नियुक्त किया गया है। इससे पहले वे राज्य प्रशासन में अन्य महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा चुके हैं। बस्तर जैसे संवेदनशील और अहम जिले की कमान अब उनके हाथों में होगी।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

किरण कौशल को समग्र शिक्षा की जिम्मेदारी

2009 बैच की आईएएस अधिकारी किरण कौशल को समग्र शिक्षा का आयुक्त नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही उन्हें प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। शिक्षा से जुड़े दोनों महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी अब उनके पास रहेगी।

अवनीश कुमार शरण को RDA का अतिरिक्त दायित्व

2009 बैच के आईएएस अधिकारी अवनीश कुमार शरण को रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है। राजधानी रायपुर के शहरी विकास से जुड़े अहम फैसलों की जिम्मेदारी अब उनके कंधों पर होगी।

सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किए आदेश

इन सभी तबादलों और नई पदस्थापनाओं के आदेश सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी किए गए हैं। सरकार के इस फैसले को प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। 

saaa

 










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments