उज्जैन: शहर के तराना कस्बे में गुरुवार शाम करीब 7:30 बजे दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने देखते ही देखते गंभीर रूप ले लिया। विवाद के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। उपद्रवियों ने बस स्टैंड पर खड़ी 11 बसों में तोड़-फोड़ कर दी। हालात बिगड़ते देख पुलिस प्रशासन को बड़ी संख्या में बल तैनात करना पड़ा। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
विश्व हिंदू परिषद के प्रचारक के साथ मारपीट
विवाद की शुरुआत उस समय हुई, जब एक पक्ष के लोगों ने विश्व हिंदू परिषद के एक प्रचारक और उसके एक साथी के साथ मारपीट कर दी। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल तराना अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत को देखते हुए उज्जैन रेफर कर दिया गया। मारपीट की सूचना फैलते ही हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए और तराना थाने का घेराव कर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
11 बसों को किया क्षतिग्रस्त
प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की। स्थिति के और बिगड़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त बल बुलाया और इलाके में गश्त बढ़ा दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शाम को कुछ उपद्रवियों ने बस स्टैंड पर खड़ी बसों पर पत्थर और लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे 11 बसें क्षतिग्रस्त हो गईं। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments