बिलासपुर : सोशल मीडिया पर महिलाओं और बच्चों से जुड़े अश्लील फोटो-वीडियो अपलोड कर उन्हें प्रसारित करने वाले आरोपी पर मस्तूरी पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।साइबर टिप लाइन पोर्टल पर प्राप्त शिकायत के आधार पर की गई जांच में आरोपी अभय कैवर्त द्वारा अपने मोबाइल फोन से आपत्तिजनक सामग्री अपलोड और प्रसारित करना सामने आया, जिसके बाद आईटी एक्ट और पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया।
मामले में साइबर टिप लाइन से मिली शिकायत के बाद पुलिस ने तकनीकी जांच शुरू की, जिसमें मोबाइल टावर लोकेशन, आईपी एड्रेस और अन्य डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान की गई। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी लंबे समय से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग कर अश्लील कंटेंट अपलोड कर रहा था।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने आरोपी को उसके निवास से पकड़कर पूछताछ की, जहां उसने अपराध करना स्वीकार किया। घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन को जब्त कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67बी और पॉक्सो एक्ट की धारा 14 के तहत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बच्चों और महिलाओं की गरिमा से जुड़े मामलों में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी और साइबर प्लेटफॉर्म पर अपराध करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments