रोमांटिक गानों का बादशाह: 68 साल का वो सुपरहिट सिंगर, एक दिन में रिकॉर्ड किए 28 गाने, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज नाम

रोमांटिक गानों का बादशाह: 68 साल का वो सुपरहिट सिंगर, एक दिन में रिकॉर्ड किए 28 गाने, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज नाम

हिंदी सिनेमा के इतिहास में एक से बढ़कर एक सिंगर आए हैं. गुजरे दौर से लेकर अब तक कई सिंगर से अपनी बेहतरीन आवाज के दम पर खास और बड़ी पहचान बनाई है. आज हम आपको 90 के दशक के सबसे मशहूर गायकों में से एक के बारे में बताने जा रहे हैं. इस सिंगर ने अपनी मखमली और सुरीली आवाज से हर दिल पर राज किया और आज भी वो लोगों के पसंदीदा बने हुए हैं. ये दिग्गज सिंगर हैं कुमार सानू.संगीत की फील्ड में कुमार सानू का नाम बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है. कुमार सानू कई फैंस के लिए न सिर्फ एक आवाज बल्कि एक एहसास हैं. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में जन्मे कुमार सानू, अक्षय कुमार से लेकर शारुख खान और ऋषि कपूर तक, कई बड़े सुपरस्टार की आवाज बने हैं. हजारों गानों को अपनी आवाज देने वाले कुमार ने एक खास रिकॉर्ड भी बनाया है और इसके लिए उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज किया गया था.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

कुमार सानू ने बदला था नाम:- कुमार सानू का जन्म 20 अक्टूबर 1957 को कोलकाता में हुआ था. उनका नाम केदारनाथ भट्टाचार्य था. लेकिन, उनका नाम म्यूजिक डायरेक्टर्स की जोड़ी कल्याण-आनंद ने बदल दिया था. कुमार ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था, ”कल्याण जी और आनंद जी का मानना था कि बंगाली गायक हिंदी या उर्दू गाने नहीं गा सकते हैं.”

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है नाम:- ये बंधन तो, चुरा के दिल मेरा, मुझसे मोहब्बत का इजहार, तू कौन है तेरा नाम क्या, कितनी हसरत है, परदेसी परदेसी, लड़की बड़ी अनजानी है सहित तमाम बेहतरीन गानों को अपनी आवाज देने वाले कुमार ने साल 1993 में एक खास रिकॉर्ड बनाया था. इस साल उन्होंने एक ही दिन में 28 गाने रिकॉर्ड किए थे और इसके लिए दिग्गज गायक का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया था.










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments