बिलासपुर : मवेशी तस्करी के गंभीर मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को रतनपुर पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी इरफान कुरैशी पर बिना चारा-पानी के मवेशियों को अमानवीय तरीके से भरकर उत्तर प्रदेश के कत्लखानों की ओर ले जाने का आरोप है।
मामले में पहले ही पुलिस ने रेड कार्रवाई कर 17 नग मवेशी, जिनमें 13 भैंसा, 2 भैंस और 2 मृत अवस्था में पाए गए मवेशी शामिल हैं, तथा एक आयशर वाहन जब्त किया था। जब्त मवेशियों की कीमत लगभग 5 लाख 95 हजार रुपये और वाहन की कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी गई थी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
प्रकरण 10 सितंबर 2025 का है। रतनपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि कोरबा–बिलासपुर राष्ट्रीय मार्ग से एक वाहन में मवेशियों को क्रूरता से भरकर ले जाया जा रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वाहन को पकड़ा और मामले में आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की थी, हालांकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया था।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर फरार आरोपी की लगातार तलाश की जा रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि आरोपी इरफान कुरैशी रायपुर स्थित अपने निवास पर मौजूद है। सूचना मिलते ही रतनपुर पुलिस की टीम रायपुर रवाना हुई।
दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मवेशी तस्करी जैसे संगठित अपराधों में शामिल लोगों के खिलाफ एंड-टू-एंड कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments